Advertisement
केबल कटने से 12 घंटे ठप रही बीएसएनएल की सेवा
पटना : बीएसएनएल के मोबाइल उपभोक्ता नेटवर्क की समस्या के चलते काफी परेशान हुए. देर रात स्टेशन रोड के वीणा सिनेमा हॉल व बेली रोड पर विद्युत भवन के पास नाले की उड़ाही कर रहे जेसीबी की लापरवाही के चलते केबल कट गया. इससे बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ताओं के साथ ही करीब 7000 से अधिक लैंडलाइन […]
पटना : बीएसएनएल के मोबाइल उपभोक्ता नेटवर्क की समस्या के चलते काफी परेशान हुए. देर रात स्टेशन रोड के वीणा सिनेमा हॉल व बेली रोड पर विद्युत भवन के पास नाले की उड़ाही कर रहे जेसीबी की लापरवाही के चलते केबल कट गया.
इससे बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ताओं के साथ ही करीब 7000 से अधिक लैंडलाइन कनेक्शन ठप हो गये. रात 12 बजे बीएसएनएल मोबाइल पर गायब हुआ नेटवर्क दोपहर 12 बजे के बाद ही बहाल हो सका. हालांकि अभी भी वैकल्पिक व्यवस्था कर ही नेटवर्क बहाल किया गया है, जिसके चलते मोबाइल टावर अप-डाउन हो रहा है. इसको लेकर बीएसएनएल ने नगर निगम के ठेकेदारों पर कोतवाली थाने में प्राथिमकी दर्ज करायी गयी है.
ऑप्टिकल फाइबर कटने से हुई परेशानी : अधिकारियों के मुताबिक नाले की उड़ाही कर रहे ठेकेदार की गलती से विद्युत भवन के समीप बीएसएनएल का ऑप्टिकल फाइबर कट गया. इससे सुबह में छह घंटे ग्राहक परेशान रहे. हाइकोर्ट परिसर में बने एसबीआइ बैंक व एलएन मिश्रा इंस्टीट्यूट में इलाहाबाद बैंक का काम-काज भी पूरी तरह से प्रभावित रहा. इसके बाद बीएसएनएल कर्मचारियों ने किसी तरह से लीज लाइन के माध्यम से लाइन शुरू कर दिया. आवाज देर शाम तक साफ नहीं हो पायी.
फिलहाल केबल को जोड़ने को लेकर कर्मचारी काम कर रहे हैं. पीआरओ वीणा मिश्रा ने बताया कि केबल कटने से ग्राहकों को परेशानी हो रही है और बीएसएनएल को नुकसान. एफआइआर में यह भी कहा गया है कि अगली बार से जब नाला उड़ाही का काम हो, तो उसे मैनुअल करायें, ताकि केबल बच सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement