Advertisement
नहाने के दौरान किशोरी डूबी
मनेर : थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के नजदीक गंगा नदी में नहाने के दौरान 15 वर्षीया किशोरी डूब गयी, वहीं दो डूब रहीं बच्चियों को ग्रामीणो ने बचा लिया. डूबी किशोरी का शव नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने बुधवार को एनएच- 30 को जाम कर घंटों विरोध जताया. सिकंदरपुर, बिहटा निवासी […]
मनेर : थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के नजदीक गंगा नदी में नहाने के दौरान 15 वर्षीया किशोरी डूब गयी, वहीं दो डूब रहीं बच्चियों को ग्रामीणो ने बचा लिया. डूबी किशोरी का शव नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने बुधवार को एनएच- 30 को जाम कर घंटों विरोध जताया.
सिकंदरपुर, बिहटा निवासी लालबाबू पासवान की बेटी फुला कुमारी अपने नाना शेरपुर, कोइरी टोला निवासी प्रयाग पासवान के यहां ममेरी बहन के शादी समारोह में आयी थी. बुधवार को चौठारी का कार्य्रकम था. जहां वह अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ सुबह नहाने के लिए गंगा घाट पर गयी थी. इसी बीच वह और दो अन्य बच्चियां नहाने के दौरान डूबने लगीं. चीख -पुकार सुन कर आसपास के लोगों ने दो अन्य बच्चियों को नदी से बाहर सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन फुला नदी के गहरे पानी में डूब गयी. इस घटना के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया. गांव में मातमी सन्न्नाटा पसरा हुआ है.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अपने स्तर से शव की खोजबीन करनी शुरू की, पर शव की बरामदगी नहीं होने पर पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी. देर तक एसडीआरएफ के टीम के नहीं पहुंचने पर ग्रामीण व परिजन आक्रोशित होकर एनएच 30 पर उतर आये और शाम चार बजे से जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. रात नौ बजे तक जाम लगा हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement