20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : JEE में पटना के ईशान स्टेट टॉपर, अश्विनी को दूसरा स्थान

जेइइ मेन का रिजल्ट जारी, 22 को एडवांस पटना : सीबीएसइ ने ज्वाइंट एंट्रांस एग्जाम (जेइइ) मेन का रिजल्ट बुधवार की शाम जारी कर दिया. इसमें बिहार के करीब 15 हजार से अधिक बच्चों के सफल होने की सूचना है. पटना के ईशान तरुणेश 296 अंकों के साथ स्टेट टॉपर बने हैं. बाल्डविन एकेडमी के […]

जेइइ मेन का रिजल्ट जारी, 22 को एडवांस
पटना : सीबीएसइ ने ज्वाइंट एंट्रांस एग्जाम (जेइइ) मेन का रिजल्ट बुधवार की शाम जारी कर दिया. इसमें बिहार के करीब 15 हजार से अधिक बच्चों के सफल होने की सूचना है. पटना के ईशान तरुणेश 296 अंकों के साथ स्टेट टॉपर बने हैं. बाल्डविन एकेडमी के छात्र ईशान आइजी (मुख्यालय) सुनील कुमार के बेटे हैं. वहीं, अश्विनी कुमार 263 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं. उनके पिता ओमप्रकाश पांडेय छपरा में एडिशनल जज हैं. नालंदा के हिलसा के हिमांशु राज ने पांचवां स्थान हासिल किया है.
हिमांशु के पिता किसान और मां आंगनबाड़ी सेविका हैं. मालूम हो कि जेइइ मेन का ऑफ लाइन तीन अप्रैल और ऑनलाइन नौ और 10 अप्रैल को लिया गया था. देश भर से 12 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. वहीं पटना जोन से एक लाख के लगभग परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
जेनरल का कट ऑफ चार वर्षों में सबसे कम
चार वर्षों में इस बार जेनरल केटेगरी के कट ऑफ मार्क्स में सबसे अधिक गिरावट आयी है. इस बार जेनरल अभ्यर्थी का कट ऑफ मार्क्स 100 पर गया है, जो 2015 से भी पांच अंक कम है. वहीं, ओबीसी अभ्यर्थी का कट ऑफ मार्क्स पिछले साल की तरह ही 70 है, जबकि एससी व एसटी अभ्यर्थियों का कट ऑफ मार्क्स इस बार बढ़ा है.
दो लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे जेइइ एडवांस में
जेइइ मेन में दो लाख अभ्यर्थियों का चयन जेइइ एडवांस के लिए किया गया है. पिछले साल तक 1.5 लाख अभ्यर्थी ही जेइइ एडवांस के लिए चुने जाते थे. लेकिन, इस बार 50 हजार अधिक अभ्यर्थी जेइइ एडवांस दे पायेंगे. जेइइ एडवांस 22 मई को देश भर में लिया जायेगा.
– जेइइ मेन के मार्क्स और 12वीं के रिजल्ट पर होगा रैंक निर्धारित
सीबीएसइ की मानें तो जेइइ मेन के 60 फीसदी और 12वीं के अंक का 40 फीसदी वेटेज ऑल इंडिया रैंक निर्धारित करेगा. जिन अभ्यर्थी को जेइइ मेन में अच्छे मार्क्स होंगे, लेकिन उनके 12वीं के अंक सही नहीं होंगे, तो ऑल इंडिया रैंक कम हो जायेगा. जेइइ मेन के साथ 12वीं का रिजल्ट भी ऑल इंडिया रैंक के लिए महत्वपूर्ण है.
– 16 अंकों का हुआ फायदा
इस बार जेइइ मेन में चार प्रश्न गलत पूछे गये थे. फिजिक्स में दो प्रश्न, केमेस्ट्री और मैथेमेटिक्स में एक-एक प्रश्न गलत पूछे गये थे. ये सारे प्रश्न चार-चार अंकों के थे. सीबीएसइ ने इन चारों प्रश्नों के 16 अंक सभी अभ्यर्थी को दिये हैं. इसका फायदा जेइइ मेन के अधिकतर अभ्यर्थियों को हुआ. एक्सपर्ट की मानें, तो 2015 में कुछ प्रश्न को हटा कर मार्किंग की गयी थी. लेकिन, इस बार प्रश्नों को नहीं हटाया गया. इस कारण कट ऑफ में गिरावट आयी. इस संबंध में प्रभात खबर ने 24 अप्रैल को खबर दी थी, जिसमें सीबीएसइ ने चार प्रश्न गलत पूछे जाने की बात स्वीकार करते हुए इनके पूरे अंक दिये जाने की बात कही थी.
– 30 जून को ऑल इंडिया रैंक
सीबीएसइ 30 जून को ऑल इंडिया रैंक जारी करेगा. इसी रैंक के आधार पर एनआइटी और टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में अभ्यर्थी नामांकन ले पायेंगे. ऑल इंडिया रैंक जेइइ मेन और 12वीं के रिजल्ट के आधार पर निकाला जायेगा.
– एडवांस में होंगे सफल, तभी होगा आइआइटी में नामांकन
जुलाई, 2012 में जेइइ का दो भागाें में बांटा गया. प्रथम भाग में जेइइ मेन और दूसरा जेइइ एडवांस लिया जाता है. आइआइटी में नामांकन के लिए जेइइ एडवांस जरूरी है. जेइइ मेन एडवांस के लिए क्वालिफाइंड एग्जाम है. आइआइटी में एडवांस के आधार पर ही नामांकन दिया जाता है.
– 22 आइआइटी में 94 सौ सीटों पर होगा नामांकन
इस बार देश भर के 22 आइआइटी में नामांकन लिया जायेगा. पिछले साल तक 18 आइआइटी में ही नामांकन लिया गया. इस बार 470 सीटें बढ़ गयी है. इससे इस बार 9400 सीटों पर नामांकन लिये जायेंगे.
छात्र अंक
ईशान तरुनेश 296
अश्विनी कुमार 263
आयुष अनुराग 260
उमर इकबाल 257
विवेक कौशल 252
हिमांशु राज 252
जेनरल का कट ऑफ चार वर्षों में सबसे कम
केटेगरी 2016 2015 2014 2013
जेनरल 100 105 115 113
ओबीसी 70 70 74 70
एससी 52 50 53 50
एसटी 48 44 47 45
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel