18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उजड़ गया परिवार, नहीं बोलने को तैयार

पटना सिटी : ट्रक व ट्रैक्टर चला जीवनयापन कर रहे तीनों दोस्त मनोज, उमाशंकर व अशोक की मौत के बाद परिवार उजड़ गया है. हालांकि, फैली अफवाह के बाद परिवारवाले भी यह मानने लगे थे कि तीनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई होगी, लेकिन बाद में जब परिवारवालों ने मेडिकल रिपोर्ट को देखा, […]

पटना सिटी : ट्रक व ट्रैक्टर चला जीवनयापन कर रहे तीनों दोस्त मनोज, उमाशंकर व अशोक की मौत के बाद परिवार उजड़ गया है. हालांकि, फैली अफवाह के बाद परिवारवाले भी यह मानने लगे थे कि तीनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई होगी, लेकिन बाद में जब परिवारवालों ने मेडिकल रिपोर्ट को देखा, तो उसे आधार बना तीनों की मौत बीमारी से होने की बात कह रहे हैं. इधर, मुहल्ले में एक साथ हुई तीन लोगों की मौत के बाद मातमी सन्नाटा फैला है.

लौटने पर बिगड़ी तबीयत : उमाशंकर के पिता लक्ष्मी राय व पत्नी गीता देवी ने बताया कि सोमवार की रात जब लौटे, तो पेट में दर्द की शिकायत की. तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद कंकड़बाग में स्थित एक नर्सिंग होम में उपचार को ले गये. जहां उनकी मौत हो गयी. पत्नी को चिंता सताने लगी है कि तीन बेटाें व दो बेटियों का लालन-पालन कैसे होगा.
बेचैनी की शिकायत : मनोज गोप के पिता रामदेव प्रसाद यादव व भाई सूरज गोप ने बताया कि बेचैनी की शिकायत के बाद चौक के पास स्थित निजी नर्सिंग होम में उपचार के लिए ले गये. जहां इलाज के दरम्यान मौत हो गयी. बुधवार को जब दाह- संस्कार के लिए गये, तो पता चला कि दीदारगंज चेक पोस्ट पर स्थित बाबा ढाबा में उसने खाना खाया था, इसके बाद तबीयत बिगड़ी थी. मनोज की पत्नी रेखा देवी भी पति की अचानक हुई मौत से बदहवास हो गयी है. मनोज को एक पुत्र व पुत्री है.
अस्पताल में तोड़ा दम : अशोक के परिवारवाले इस संबंध में कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद अशोक को परिवार के लोग उपचार के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल लेकर आये. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
तोड़ा गया ढाबा, चला तलाशी अभियान
पटना सिटी. दीदारगंज चेक पोस्ट के समीप स्थित ढाबा में खाना खाने के बाद बीमारी होने की बात प्रकाश में आते ही पुलिस ने अवैध ढंग से सड़क किनारे बने ढाबा को ढा दिया. इतना ही नहीं वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मालसलामी, चौक व दीदारगंज थाना क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया गया. पुलिस टीम ने दमराही घाट, कच्ची घाट व किला रोड समेत दर्जनों स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. जहां पूर्व में अवैध शराब की बिक्री होती थी. हालांकि, तलाशी के दरम्यान अवैध शराब बेचने के आरोप में पहले जेल जा चुके सात लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
इनमें मालसलामी में तीन व चौक में चार लोग शामिल है. हालांकि , पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी नहीं बोल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें