21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना रिश्वत लिए पानी तक नहीं पिता था यह अधिकारी, पढ़ें

पटना : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड के प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार पासवान को आज एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर एक लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक विजय कुमार पासवान के बारे में चर्चा है कि बिना रिश्वत […]

पटना : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड के प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार पासवान को आज एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर एक लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक विजय कुमार पासवान के बारे में चर्चा है कि बिना रिश्वत लिए विजय पासवान किसी का काम करने की बात तो दूर पानी तक नहीं पिता था. इलाके में किसी भी काम के लिए कोई जाये तो विजय पासवान की ओर से रिश्वत की मांग जरूर की जाती थी.

डेढ़ लाख मांगी थी रिश्वत

ब्यूरो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवादी और खगड़िया जिले के अलौली थाना अंतर्गत सोनिहार गांव निवासी चितरंजन कुमार ने शिकायत दर्ज करायी थी कि विजय कुमार पासवान ने कहा था कि वह उन्हें डेढ़ लाख रुपये देेंगे तो उनकी पत्नी और सोनिहार मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका साधना सिन्हा का वेतन जारी कर देंगे. पैसा नहीं देने पर वेतन जारी नहीं हो पायेगा. इस बात की शिकायत परिवादी ने निगरानी विभाग से की.

विशेष टीम ने दबोचा

परिवादी के आरोप का सत्यापन कराए जाने के बाद ब्यूरो की एक टीम ने विजय को उनके मूल पदस्थापन स्थान खगड़िया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में चितरंजन से रिश्वत के तौर पर एक लाख रुपये प्राप्त करते हुए रंगे हाथ धर दबोच लिया. विजय कुमार पासवान अलौली प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी के भी प्रभार में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें