Advertisement
विधायक विनय पर प्राथमिकी : स्टिंग के बाद आवासों पर छापे, पूछताछ के दौरान थाने से भागे
पटना/नरकटियागंज : नरकटियागंज के कांग्रेस विधायक विनय वर्मा के खिलाफ मंगलवार को पटना के पाटलिपुत्र थाना और पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके पहले शिकारपुर डीके और पटना स्थित उनके आवासों में छापेमारी की गयी. हालांकि, दोनों जगहों पर शराब नहीं मिली. पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर थाने में उत्पाद अधीक्षक […]
पटना/नरकटियागंज : नरकटियागंज के कांग्रेस विधायक विनय वर्मा के खिलाफ मंगलवार को पटना के पाटलिपुत्र थाना और पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके पहले शिकारपुर डीके और पटना स्थित उनके आवासों में छापेमारी की गयी. हालांकि, दोनों जगहों पर शराब नहीं मिली.
पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर थाने में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने एफआइआर करायी है. विधायक व उनके समर्थकों पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप है. इसके अलावा विधायक पर उत्पाद अधिनियम के तहत भी प्राथमिकी की गयी है.
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि स्टिंग आॅपरेशन के दौरान विधायक के बारे में जो एक टीवी चैनल पर दिखाया गया था, उसकी पूछताछ करने के लिए वह शिकारपुर थाना आये हुए थे़ विधायक से अभी पूछताछ की ही जा रही थी कि उनके समर्थक और खुद विधायक उग्र गये.
सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए थाना परिसर से निकल गये़ शिकारपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष शाहिद अनवर ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ विधायक एवं उनके समर्थकों के खिलाफ धारा 353/34 भादवि एवं 47 ए तथा 53 सी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ पुलिस इस मामले मे आगे की कार्रवाई कर रही है़ इससे पहले पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की रात दो बजे विधायक के शिकारपुर डीके स्थित आवास पर छापेमारी कर तलाशी ली गयी थी. एक-एक कमरों की तलाशी ली गयी. मंगलवार को विधायक आवेदन लेकर थाने गये थे, जहां पुलिस ने उन्हें रोक पूछताछ करने का प्रयास किया.
नरकटियागंज के एसडीपीओ अमन कुमार ने कहा कि विधायक के खिलाफ एफआइआर हुई है. पुलिस तफ्तीश कर रही है. साक्ष्य सही मिलते हैं, तो गिरफ्तारी भी होगी. अभी फिलहाल दबिश नहीं की जा रही है.
इधर पटना जिले के सहायक उत्पाद आयुक्त कृष्ण कुमार ने मंगलवार को विधायक विनय वर्मा के खिलाफ पाटलिपुत्र थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के उल्लघंन का मामला दर्ज कराया है.
वहीं, उत्पाद विभाग की टीम विधायक के पाटलिपुत्र रोड संख्या 11 ए के मकान संख्या 321 स्थित दो मंजिले आलीशान मकान में छापेमारी भी की. हालांकि, छापेमारी के दौरान शराब की बोतल बरामद नहीं की जा सकी है. जिस समय उत्पाद विभाग की टीम वहां पहुंची, वे अपने आवास पर मौजूद नहीं थे. उनके परिजन वहां थे. इसके बाद टीम ने आवास के चप्पे-चप्पे की तलाशी और फिर लौट गयी.
सहायक उत्पाद आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि स्टिंग ऑपरेशन में शराब पीने और पिलाने को प्रोत्साहित करने की बात सामने आने के बाद उनके खिलाफ पाटलिपुत्र थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है और उनके आवास में तलाशी अभियान चलाया गया था. हालांकि वहां से शराब की बरामदगी नहीं हुई है. डीएसपी विधि-व्यवस्था डाॅ मो शिबली नोमानी ने भी बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की.
कांग्रेस ने विधायक को दिया नोटिस
पटना. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधायक विनय वर्मा को नोटिस जारी किया है. समाचार पत्र व विभिन्न मीडिया में आयी स्टिंग की खबरों पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश कांग्रेस ने वर्मा को नोटिस जारी कर सात दिनों में जवाब मांगा है.
थानेदार ने गड़बड़ी की, तो 10 साल तक थाने में पोस्टिंग नहीं : नीतीश
भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को दो टूक कहा कि शराबबंदी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि सारे थानों से लिखा कर ले लिया गया है कि उनके क्षेत्र में कोई गड़बड़ी नहीं है.
अगर थानाप्रभारी ने गड़बड़ी की, तो 10 साल तक थाने में पदस्थापन नहीं होगा. वह मंगलवार को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में जीविका द्वारा आयोजित मद्य निषेध कार्यक्रम में जीविका समूह की महिलाओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर जनवरी से मार्च तक चले जन अभियान कारगर सिद्ध हुए हैं. एक करोड़ 19 लाख अभिभावकों ने लिख कर दिया है कि शराब नहीं पियेंगे. नौ लाख जगहों पर नारे लिखे गये. सख्त कानून बना दिया गया है. शराब तो नहीं ही पीना है. शराब पीकर बौराइयेगा, तो 10 साल तक के लिए भीतर (जेल) जाइयेगा. कुछ लोग कहते हैं कि नेपाल, बंगाल, झारखंड जायेंगे लोग पीने के लिए. ऐसे लोगों के लिए भी व्यवस्था कर दी गयी है.
ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से सांस की जांच करने और कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस को दे दिया गया है. मुख्यमंत्री ने महिलाओं से कहा कि कोई जबरन शराब बना कर बेचता है, तो डरिएगा नहीं, फोन कीजिएगा. पूरी सरकार आपके साथ है. मुख्यमंत्री ने कहा, आज अपराध घटा है, सड़क दुर्घटनाएं घटी हैं.
बिहार का यह अभियान पूरे देश में लागू होगा. बिहार में शराबबंदी, तो झारखंड, यूपी, बंगाल, मध्य प्रदेश, ओड़िशा या फिर पूरे देश में क्यों नहीं. पूरे देश में शराबबंदी अभियान चले. मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री को शराबबंदी थीम पर मंजूषा कला प्रशिक्षक मनोज पंडित द्वारा तैयार पेंटिंग जीविका की तरफ से भेंट की गयी.
पीने-पिलाने में गयी एक की जान, चार बीमार
गया/परैया : शराब का लुत्फ उठाने के चक्कर में गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के इंगलिश पर गांव के 30 वर्षीय युवक मिथिलेश कुमार की मौत हो गयी, जबकि चार युवक गंभीर रूप से बीमार हो गये. इनमें से दो युवकों का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि दो युवक अज्ञात स्थान पर रह कर इलाज करा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, परैया थाना क्षेत्र के इंगलिश पर गांव से 24 अप्रैल को औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के बगनाहा गांव में बरात गयी थी. इसमें शामिल चार-पांच युवकों ने शराब का लुत्फ का उठाने के चक्कर में कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाया और उसे पी गये. सभी ने बरात में डांस किया व खाना भी खाया और 25 अप्रैल की सुबह अपने गांव लौट गये. हालांकि, इस दौरान युवकों को चक्कर व उल्टी के साथ ही सीने में जलन भी महसूस हुई. घर लौटने के बाद युवकों ने ग्रामीण चिकित्सकों से इलाज भी कराया, लेकिन 25 अप्रैल की रात एक युवक मिथिलेश कुमार की हालत बिगड़ गयी.
मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में मिथिलेश की मौत हो गयी. बीमार दो अन्य युवक संजय यादव व छोटू रविदास का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है. संतोष सिंह व उत्तम कुमार अज्ञात स्थान पर रह कर अपना इलाज करा रहे हैं. कोल्ड ड्रिंक्स से शराब बनाने का काम करनेवाला विकास कुमार फिलहाल फरार है. पुलिस फरार तीनों युवकों की तलाश में जुटी है. घटना की सूचना पर डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक इंगलिश पर गांव गये और मृत मिथिलेश कुमार के परिजनों के अलावा बरात गये अन्य लोगों से भी पूछताछ की. दोनों अधिकारियों ने मृतक की पत्नी को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये व विधवा पेंशन दिलाने का भरोसा दिया.
स्पिरिट, ऑक्सिटोसिन या कुछ और?
बरात गये युवकों ने कोल्ड ड्रिंक्स में कौन सा नशीला पदार्थ मिलाया था, इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि मृतक की पत्नी ने बताया है कि उसके पति मिथिलेश ने कहा था कि पानी में ऑक्सिटोसिन मिला कर पी थी, जबकि मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहे युवकों ने कहा है कि कोल्ड ड्रिंक्स में 15-20 एमएल स्पिरिट मिलायी थी. एसएसपी ने यह भी कहा कि एक युवक ने बताया है कि कोल्ड ड्रिंक्स में सफेद रंग का पाउडर मिलाया गया था. इलाज करा रहे दोनों युवकों का ब्लड का सैंपल लिया गया है व इसकी जांच एफएसएल में करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि विकास कुमार नामक युवक को पकड़ने का प्रयास जारी है, ताकि कोल्ड ड्रिंक्स में मिलाये गये पदार्थ की सही जानकारी मिल सके. साथ ही, अज्ञात स्थान पर इलाज करा रहे दोनों युवकों को पुलिस खोज रही है. गौरतलब है कि मृतक मिथिलेश कुमार की एक बेटी व दो बेटे हैं. वह मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था.
शराबबंदी पर हाइकोर्ट में अब तीन को सुनवाई
पटना : राज्य में पूर्ण शराबबंदी पर रोक संबंधी याचिका पर सुनवाई अब तीन मई को होगी. मंगलवार को सुनवाई के लिए दोनों पक्षों के वकील कोर्ट में जमे रहे. पर दैनिक सूची में इसकी सुनवाई अंकित ही नहीं थी. यािचकाकर्ता के वकील ने सुनवाई का आग्रह किया तो कोर्ट ने तीन मई को तिथि तय कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement