35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार के आधे सहयोगी शराबी : मोदी

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को शराबबंदी पर प्रहार करते हुए कहा कि नीतीश मंत्रिमंडल को आधे मंत्री और सत्तारुढ़ दलों के आधे विधायक शराब पीते हैं. भाजपा नेता ने यह भी दावा किया कि उनके दल का विधायक शराब नहीं पीता है. वे मंगलवार को […]

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को शराबबंदी पर प्रहार करते हुए कहा कि नीतीश मंत्रिमंडल को आधे मंत्री और सत्तारुढ़ दलों के आधे विधायक शराब पीते हैं. भाजपा नेता ने यह भी दावा किया कि उनके दल का विधायक शराब नहीं पीता है.
वे मंगलवार को जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. मोदी ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर सरकार नाटक कर रही है. राज्य में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. नीतीश कुमार सिर्फ जनता को मूर्ख बना रहे हैं. कांग्रेस के एक विधायक स्टिंग में पकड़े गये हैं. स्थिति तो यह है कि महागंठबंधन के आधे से अधिक विधायक और नीतीश मंत्रिमंडल के आधे मंत्री शराब पीते हैं. ये लोग चोरी- छिपे शराब पीते हैं.
मुख्यमंत्री अपने प्रभाव का इस्तेमाल करें. कांग्रेस पार्टी स्टिंग में पकड़ाये अपने विधायक विनय वर्मा को निलंबित करे. भाजपा नेता ने कहा कि जदयू अपने विधायक श्याम बहादुर सिंह की जांच करा ले सत्य सामने आ जायेगा.वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को जनता दरबार के बाद कहा कि नीतीश कुमार ने नौजवानों के साथ वादाखिलाफी की है. चुनाव के समय बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था अब उसमें बदलाव कर रहे हैं.
पंचायत चुनाव के बाद जनता व नौजवानों के बीच जाकर इसकी और सभी वादों की पोल खोलेंगे. भत्ता के सवाल पर अब कह रहे हैं कि अब भत्ता, शिक्षा ऋण और कौशल विकास में एक विकल्प चुनना होगा. कांग्रेस व लालू प्रसाद की जब सरकार थी, उस समय भी 50 और फिर सौ रुपया बेरोजगारी भत्ता मिलता था. चालू वित्तीय वर्ष में 17.81 लाख युवकों को भत्ता देने की बात कहा गयी है, इसपर 2137 करोड़ खर्च होगा, लेकिन बजट में 1135 करोड़ का ही प्रावधान किया गया है.
भत्ता देने में कई तरह का नियम लगाया जा रहा है. सरकार बनने के एक साल बाद इसे लागू करने का क्या औचित्य है.
क्या जिनका कौशल विकास होगा या शिक्षा ऋण लेंगे उन्हें रोजगार नहीं तलाशनी होगी. सरकार केवल निबंधन के लिए भवन निर्माण पर 155 करोड़ खर्च कर रही है, इसका क्या औचित्य है.
पहले महागंठबंधन में लागू करें शराबबंदी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी है, फिर उनके गंठबंधन की सरकार के एक विधायक कहते हैं कि मेरे पास कई ब्रांड की शराब हैं. मुख्यमंत्री पहले महागंठबंधन में पूरी तरह से शराबबंदी करें, फिर बताएं पूरे बिहार में शराब बंदी कैसे लागू होगी.
डाॅ प्रेम कुमार, विपक्ष के नेता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें