पटना : एक्जिबिशन रोड में मौजूद हाेटल पनास में गांधी मैदान पुलिस ने मंगलवार की रात 9.30 बजे छापेमारी की. इस दौरान होटल के कमरा नंबर 308 में सात लोग अंगरेजी शराब का पैग लड़ाते पकड़े गये. पुलिस पहुंची तो पांच ग्लास खाली हो चुके थे, जबकि दो ग्लास में शराब का पैग भरा पड़ा […]
पटना : एक्जिबिशन रोड में मौजूद हाेटल पनास में गांधी मैदान पुलिस ने मंगलवार की रात 9.30 बजे छापेमारी की. इस दौरान होटल के कमरा नंबर 308 में सात लोग अंगरेजी शराब का पैग लड़ाते पकड़े गये. पुलिस पहुंची तो पांच ग्लास खाली हो चुके थे, जबकि दो ग्लास में शराब का पैग भरा पड़ा था. आज सुबह इन सातों केा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली, तो वहां से बड़ी-छोटी कुल शराब भरी छह बोतलें मिलीं. वहीं दो बड़ी बोतलें खाली मिलीं. होटल में शाम से ही जाम टकराया जा रहा था. पकड़े गये सभी लोग गुजरात के व्यवसायी हैं और पटना किसी शादी समारोह में शामिल होने आये थे. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.दरअसल सूरत के रहनेवाले सभी व्यवसायी मुंबई में इकट्ठे हुए थे. वहां से सभी एक साथ पटना आये थे. पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि मुंबई में ही शराब खरीद ली थी.
शराब लेकर यह लोग पटना आये थे. इन लोगों ने होटल पनास का एक कमरा बुक किया और मंगलवार की शाम से ही सभी सात लोग जाम लड़ा रहे थे. इस दौरान होटल के कमरे से स्मैल आयी, इस पर किसी ने गांधी मैदान पुलिस को सूचना दी. इस पर थानेदार निखिल कुमार और डीएसपी टाउन कैलाश प्रसाद होटल में जा धमके. पुलिस ने होटल के कमरे की तलाशी ली, तो सभी लोग शराब पीते पकड़े गये. पुलिस जब कमरे में घुसी तो पांच ग्लास की शराब खत्म हो चुकी थी, जबकि दो ग्लास में शराब का पैग भरा पड़ा था.
पुलिस को देखते ही लोगों का नशा काफूर हो गया. उन लोगों ने मामले को मैनेज करने की गुजारिश भी की, लेकिन तत्काल उन्हें पकड़ कर थाने लायी. पुलिस ने कमरे की तलाशी ली और शराब की भरी और खाली बोतलें बरामद की हैं. ये लोग शादी समारोह में शामिल होने से पहले शराब पी रहे थे. इस बरामदगी के बाद थाने ने पुलिस पदाधिकारियों को सूचना दी. इस पर सभी थाने की पुलिस अपने-अपने इलाके के होटलाें में छापेमारी में जुट गयी. इसमें कोतवाली पुलिस, जक्कनपुर पुलिस, कदमकुआं, पीरबहोर, पाटलिपुत्रा समेत अन्य थानों की पुलिस ने शहर के सभी होटलों में छापेमारी की. देर रात तक यह क्रम जारी रहा है, लेकिन कहीं और से शराब बरामद नहीं हो सकी है.
ये पकड़ाये
सचिन अग्रवाल, संजय टिवेड़वाल, प्रदीप कुमार अग्रवाल, शैलेश सर्राफ, अशोक अग्रवाल, सुनील कुमार पकड़े गये हैं. यह सभी लोग सूरत, गुजरात के रहने वाले हैं. इनके साथ राजीव अग्रवाल को भी पकड़ा गया है, जो कानपुर के हैं. सभी एक साथ पटना किसी शादी समारोह में शामिल होने आये थे.