27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड कार्यालय में जमा करें टैक्स

वार्ड कार्यालय में कर सकेंगे जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए आवेदन व शिकायत वार्ड पार्षद अपने स्तर से नियुक्त करेंगे कंप्यूटर ऑपरेटर पटना : अब आप वार्ड कार्यालय में ही होल्डिंग टैक्स जमा कर सकेंगे. यहां प्रोपर्टी टैक्स रिटर्न (पीटीआर) भरने की भी व्यवस्था होगी. इसके साथ ही लोग जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए आवेदन […]

वार्ड कार्यालय में कर सकेंगे जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए आवेदन व शिकायत
वार्ड पार्षद अपने स्तर से नियुक्त करेंगे कंप्यूटर ऑपरेटर
पटना : अब आप वार्ड कार्यालय में ही होल्डिंग टैक्स जमा कर सकेंगे. यहां प्रोपर्टी टैक्स रिटर्न (पीटीआर) भरने की भी व्यवस्था होगी. इसके साथ ही लोग जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए आवेदन दे सकेंगे और शिकायत भी कर सकेंगे. कार्यालय खोलने के लिए सात हजार रुपये रूम रेंट, एक कंप्यूटर, एक ऑपरेटर और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. यह निर्णय मंगलवार को मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में हुई स्थायी समिति की बैठक में लिया गया.
इस प्रस्ताव को निगम बोर्ड में पेश किया जायेगा. यहां से स्वीकृति मिलने के बाद 15 दिनों में सभी वार्ड में कार्यालय खोल दिये जायेंगे. मेयर ने बताया कि वार्ड कार्यालय खुलने के बाद कर संग्राहकों को पीटीआर भरने के लिए तीन माह का लक्ष्य निर्धारित किया जायेगा, ताकि शत-प्रतिशत होल्डिंग टैक्स की वसूली हो सके.
प्याऊ के लिए फिर निकलेगा टेंडर : बैठक में मेयर ने नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक से प्याऊ लगाने की योजना के लिए प्रस्ताव की मांग की. पहले के प्रस्ताव में उन जगहों को चिह्नित किया गया था, जहां लोगों का आना-जाना नहीं के बराबर है. इस कारण स्थायी समिति ने निगम प्रशासन द्वारा चयनित स्थानों को रद्द करते हुए प्याऊ लगाने के लिए नये स्थान को चिह्नित किया है.
स्थायी समिति ने निगम प्रशासन से कहा है कि पीएमसीएच, एनएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय के समीप, अंजुमन हॉल के समीप, गांधी मैदान, महावीर मंदिर, मीठापुर बस स्टैंड, हड़ताली मोड़, आर ब्लॉक, पटना सिटी चौक और मारूफगंज में प्याऊ लगाएं. इसको लेकर नये प्रस्ताव बनाने और टेंडर निकल कर एजेंसी चयनित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही स्थायी समिति ने नगर निगम के चारों अंचल सहित निगम मुख्यालय में वाटर कूलर लगाने का भी निर्णय लिया. वहीं, वार्ड स्तर पर पांच-पांच समरसेबल बोरिंग लगाने के लिए प्रस्ताव की मांग की गयी थी, जिसे अगली स्थायी समिति की बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा.
बैठक में नाला उड़ाही पर चर्चा के दौरान स्थायी समिति के सदस्यों ने कहा कि मॉनसून से पहले निगम क्षेत्र के छोटे-बड़े सभी नालों की उड़ाही सुनिश्चित कराएं, ताकि मॉनसून के दौरान जलजमाव की समस्या नहीं हो. इसके जवाब में नगर आयुक्त ने कहा कि नाला उड़ाही कार्य तेजी से चल रहा है और वीडियोग्राफी भी की जा रही है.
इस पर मेयर ने कहा कि नाला उड़ाही की समुचित निगरानी नहीं हो रही है. इसको लेकर अधिकारियों का रोस्टर तैयार करें और नियमित निगरानी की व्यवस्था करें, ताकि नाला उड़ाही में कोताही नहीं हो. बैठक में सदस्य संजीव कुमार, मनोज जायसवाल, अर्जुन कुमार यादव, मो नेयाज व निगम के आलाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें