Advertisement
अगलगी में जले कई के अरमान, 1353 घर जले, छह लोगों की गयी जान
गरमी बढ़ने के साथ ही सूबे में अगलगी की घटनाआें में वृद्धि हो गयी है़ रविवार को दरंभगा में हुई अगलगी की घटनाओं का दर्द अभी कम भी नहीं हुआ था कि सोमवार को भी सूबे के विभिन्न जिलों में अगलगी में करोड़ों की क्षति व छह लोगों की जान चली गयी़ लग्न के मौसम […]
गरमी बढ़ने के साथ ही सूबे में अगलगी की घटनाआें में वृद्धि हो गयी है़ रविवार को दरंभगा में हुई अगलगी की घटनाओं का दर्द अभी कम भी नहीं हुआ था कि सोमवार को भी सूबे के विभिन्न जिलों में अगलगी में करोड़ों की क्षति व छह लोगों की जान चली गयी़ लग्न के मौसम रहने के कारण कई घरों में शादी समारोह की खुशियां अगलगी की घटनाओं के कारण गम में बदल जा रही हैं़वहीं शादी समारोह के लिए मेहनत की कमाई से जुटाये सामान भी पल भर में आंखों के सामने खाक हो जा रहे हैं.
पटना: समस्तीपुर िजले में सोमवार को हुई अगलगी की घटनाओं में छह सौ घर जल कर खाक हो गये. इस घटना में दो बच्चे व आधा दर्जन पशुओं की झुलसने से मौत हो गयी, जबकि करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्ति बरबाद हो गयी. मृतकों में उजियारपुर के पतैली के वार्ड एक व आठ स्थित चिरंजीव टोल निवासी मुकेश पासवान के दो पुत्र शामिल हैं. बताया जा रहा है कि चूल्हे से निकली चिनगारी से शुरू हुई आग ने गांव के ढाई सौ घरों को अपनी आगोश में ले लिया. इधर, रोसड़ा के भरवाड़ी पूरवारी टोले में 20 घर जल गये. मोहनपुर के डुमरी में ढाई सौ आशियाने खाक हुए. सरायरंजन के लगमा में कई एकड़ फसल जल गयी. सिंघिया के माहे गांव में पांच घर खाक हुए.
मटिहानी (बेगूसराय) संवाददाता के अनुसार : थाने के रामदीरी पंचायत तीन महाजी चौधरी पट्टी एवं रामदीरी पंचायत दो महाजी मध्य विद्यालय के निकट भीषण अग्निकांड में लगभग 150 घर जल कर राख हो गये, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गयी व दो महिलाएं समेत चार लोग झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गये.
इधर, वैशाली जिले में हुई अगलगी की घटनाओं में 140 घर जल कर राख हो गये, जबकि एक महिला समेत तीन व्यक्ति झुलसने से जख्मी हो गये. इस घटना में पचास लाख रुपये की संपत्ति की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है.
बारसोई (कटिहार) संवाददाता के अनुसार : सोमवार को भी आग ने अपना रौद्र रूप दिखाया. इस घटना में 90 घर राख की ढेर में तब्दील हो गये तथा एक वृद्ध महिला जिंदा जल गयी.
गोपालगंज संवाददाता के अनुसार : अलग-अलग जगहों पर सोमवार को आग लगने से 80 घर जल गये, जबकि तीन वर्षीय मासूम आग की चपेट में आकर जिंदा जल गया. हादसे में तीन अन्य लोग आग बुझाने के दौरान झुलस गये. वहीं, गोपालपुर थाने के शाहपुर पकडीयार गांव की मुसहर बस्ती आग से पूरी तरह जल गयी.
बक्सर संवाददाता के अनुसार : प्रखंड की सोनवर्षा पंचायत के गजधरा गांव में भीषण अगलगी में करीब 40 घर जल कर राख हो गये.
रघुनाथपुर (सीवान) संवाददाता के अनुसार : सोमवार को रघुनाथपुर प्रखंड के मीरपुर गांव में सागवान के बगीचे में अचानक आग लग जाने से डेढ़ सौ से अधिक पेड़ जल गये़ वहीं, आदमपुर दियारे में खर की चिनगारी से लगी आग में 13 13 झोंपड़ियां जल गयीं.
बिहिया संवाददाता के अनुसार : प्रखंड के शिवपुर गांव स्थित दलित बस्ती में सोमवार की दोपहर हवन से निकली चिनगारी से लगी आग में 33 गरीबों के झोंपड़ीनुमा घर जल गये. इस घटना में जहां एक महिला व दो मवेशी झुलस गये, वहीं एक मवेशी की मौत हो गयी़.
करायपरशुराय (नालंदा) संवाददाता के अनुसार : प्रखंड के मुसाढ़ी गांव में सोमवार की दोपहर खलिहान में लगी भीषण आग में दो नेवारी के पुंज समेत दस बीघे गेहूं की फसल जल गयी. वहीं, एकंगरसराय के तेल्हाड़ा थाने के विजोखरी गांव में लगे बड़े-बड़े नेवारी के पांच पुंज व ढाई सौ गेहूं के बोझे जल गये.
सोनवर्षाराज संवाददाता के अनुसार : रघुनाथपुर पंचायत के गोदराम गांव के वार्ड दो में रविवार की देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग की वजह सात परिवार के घर जल गये. वहीं, आग की चपेट में आकर एक नौ वर्षीय बालक की मौत हो गयी.
किशनगंज संवाददाता के अनुसार लोधन गांव में 200 से घर जले: किशनगंज संवाददाता के अनुसार, शहर से सटे पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर थाने के लोधन गांव में सोमवार दोपहर खाना बनाने के क्रम में निकली एक चिनगारी ने देखते ही देखते 200 से अधिक घरों को राख में तब्दील कर दिया. इस घटना में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement