28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम: सीएम ने किया 62 सड़कों व 51 पुलों का उद्घाटन, नीतीश बोले सड़क-पुल के साथ ट्रैफिक पर दें ध्यान

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को पांच घंटे में राजधानी पहुंचने के लक्ष्य को पूरा करने के साथ ही पुल निर्माण और ट्रैफिक प्लान पर ध्यान देने का टास्क दिया है. मुख्यमंत्री ने राज्य पथ विकास निगम के सातवें स्थापना दिवस समारोह पर निगम द्वारा 850 करोड़ की लागत से बने नव निर्मित 62 […]

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को पांच घंटे में राजधानी पहुंचने के लक्ष्य को पूरा करने के साथ ही पुल निर्माण और ट्रैफिक प्लान पर ध्यान देने का टास्क दिया है. मुख्यमंत्री ने राज्य पथ विकास निगम के सातवें स्थापना दिवस समारोह पर निगम द्वारा 850 करोड़ की लागत से बने नव निर्मित 62 सड़क व 51 पुल का उद्घाटन किया.

दिन भर की समीक्षा बैठक के बाद देर शाम निगम के दफतर पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि कम से कम समय में पटना पहुंचने के लिए अगर एलायनमेंट में परिवर्तन करना पड़े तो किया जायेगा. उन्होंने सिक्स लेन गंगा ब्रिज प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट (संपर्क) का उद्घाटन करने के साथ-साथ पथ निर्माण विभाग व बिहार राज्य पथ विकास निगम की पुस्तिका का भी लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य के किसी भी कोने से छह घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य पूरा हो गया है. पथ निर्माण निगम द्वारा बनाये जाने विजन 2020 प्लान पर कहा कि अब पांच घंटे के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सड़क व पुल निर्माण के साथ ट्रैफिक प्लान पर ध्यान देना होगा. किसी इलाके में सड़क निर्माण की क्या गुणवत्ता होगी उसका ध्यान रख कर सड़क निर्माण होना चाहिए. अन्यथा सड़क खराब होने पर लोग दोष देंगे.

निष्ठापूर्वक काम किया निगम ने
मुख्यमंत्री ने कहा कि निगम को जो काम सौंपा गया उस काम को निष्ठा के साथ पूरा किया. वर्ष 2009-10 में निगम का टर्न ओवर 426 करोड़ था जो 2015-16 में 1450 करोड़ हो गया है. इतने कम दिनों में निगम की प्रगति सराहनीय है. निगम को पहले साल टैक्स देने के बाद 23 करोड़ का लाभ हुआ, जबकि पिछले साल 93 करोड़ लाभ संभावित है. उन्होंने कहा कि निगम की ओर से आपदा के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अब तक 26 करोड़ का अंश दान दिया जा चुका है.
ओवरलोड पर सख्ती बरती जाये
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क पर किस प्रकार का वाहन चले, इसे भी निर्धारित करना होगा. आज पुल तथा सड़क का रख–रखाव एक बड़ी चुनौती है. यातायात प्लान तैयार करना होगा तथा सख्ती बरतनी होगी. हर चीजों की ढ़ुलाई के लिये रास्ता चिह्नित करना होगा, इस पर योजनाबद्ध तरीके से सोच कर कार्य करने की आवश्यकता है. ओवरलोड पर सख्ती बरतना होगा.
लोहिया चक्र पथ होगा अभिनव प्रयोग, बदल जायेगी पटना की तसवीर
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हुए सड़क निर्माण की बाहर के लोग तारीफ कर रहे हैं. इसलिए सड़क निर्माण के काम में शिथिलता व निश्चिंतता नहीं आनी चाहिए. सड़क निर्माण के बाद उसके मेंटेनेंस के लिए सरकार की अपनी नीति है.

खास स्टैंडर्ड पर मेंटेनेंस काम होना चाहिए. काफी संख्या में पुल का निर्माण किया जा रहा है. सभी तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना में जितने फ्लाइओवर का निर्माण हुआ इससे सूरत ही बदल गयी. कंकड़बाग जाने के लिए सोचना पड़ता था. अब कोई दिक्कत नहीं है. सचिवालय से आयकर गोलंबर तक लोहिया पथ चक्र बनने के बाद लोग सोचेंगे कि हम कहां आ गये. लोहिया पथ चक्र देश का पहला नया अभिनव प्रयोग है. एक-दो साल में पटना की और तस्वीर बदल जायेगी.

पटनावासी महसूस करें या न करें, लेकिन बाहर वाले कर रहे हैं. उन्होंने निगम के अधिकारियों से कहा कि पुल निर्माण के बाद उसके एप्रोच रोड बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाये. मुख्यमंत्री ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में पथ निर्माण विभाग न केवल लक्ष्य को प्राप्त करेगा, बल्कि बेहतर काम करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें