35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरना में शामिल हुए पासवान, बोले ताड़ी पर प्रतिबंध नहीं हटा तो पटना में करेंगे बड़ी रैली

पटना: लोजपा प्रमुख सह केंद्रीय खाद्यान्न एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने राज्य सरकार के ताड़ी पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के खिलाफ धरना दिया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब तक राज्य सरकार ताड़ी पर लगा प्रतिबंध नहीं हटाती है, उनकी पार्टी पासी समुदाय के हित में धरना और प्रदर्शन करते […]

पटना: लोजपा प्रमुख सह केंद्रीय खाद्यान्न एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने राज्य सरकार के ताड़ी पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के खिलाफ धरना दिया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब तक राज्य सरकार ताड़ी पर लगा प्रतिबंध नहीं हटाती है, उनकी पार्टी पासी समुदाय के हित में धरना और प्रदर्शन करते रहेगी. इसी क्रम में 20 जून को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में विशाल प्रदर्शन किया जायेगा. जब तक ताड़ी फ्री नहीं होती, तब तक इस तरह का आंदोलन चलता रहेगा.

अखिल भारतीय पासी समाज के धरने में करीब डेढ घंटे तक रहे पासवान ने कहा कि यदि ताड़ी पर से प्रतिबंध नहीं हटा तो अगस्त महीने में लोजपा, दलित सेना और अखिल भारतीय पासी समाज संयुक्त रूप से पटना में बड़ी रैली आयोजित करेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि पहले तो घर-घर में शराब की दुकान खुलवा दी, अब इसे बंद कर रहे हैं. ताड़ी पर प्रतिबंध से गरीबों खासकर पासी समुदाय के लोगों का रोजगार ही पूरी तरह से छिन गया है.

अगर प्रतिबंध लगाना है, तो पहले ताड़ी या नीरा पर आधारित उद्योग स्थापित करने की पहल की जाये. नीरा से गुड़ तैयार करने की पहल होनी चाहिए इस तरह के उद्योग लगाने से पासी समुदाय के लोग सशक्त होंगे और इन्हें रोजगार मिलेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता पासी समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने की. इस दौरान राष्ट्रीय महासिचव सत्यानंद शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता अशरफ अंसारी, उपेन्द्र यादव, दीनानाथ क्रांति, रंजीत पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे.

फोटो के िलए धरना
पासवान ताड़ीबंदी के खिलाफ नहीं, बल्कि फोटो सेशन के लिए धरना पर बैठे हैं. अगर वे जनता के सच्चे हितैषी हैं, तो खाद्य पदार्थ के कीमतों को नियंत्रित करना चाहिए. वे नौटंकी कर रहे हैं. आधे घंटे के लिए धरना स्थल पर आये, फोटो खिंचवाया और चल दिये. उन्हें दिनभर धरना स्थल पर बैठना चाहिए था.
श्याम रजक, जदयू विधायक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें