28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निशाना: केंद्र की योजनाओं को दे रहे नया नाम, सात निश्चय की पोल खोलेंगे भाजपा नेता

पटना: भाजपा नीतीश कुमार को केंद्र की योजनाओं का श्रेय नहीं लेने देगी. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लोगों को असलियत बतायेंगे. प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को पूर्व सांसद, पूर्व विधायक विधान पार्षद, भाजपा पूर्व प्रत्याशियों की बैठक में सभी से मोदी सरकार की उपलब्धियों को लोगों को बताने और नीतीश कुमार के सात निश्चय […]

पटना: भाजपा नीतीश कुमार को केंद्र की योजनाओं का श्रेय नहीं लेने देगी. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लोगों को असलियत बतायेंगे. प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को पूर्व सांसद, पूर्व विधायक विधान पार्षद, भाजपा पूर्व प्रत्याशियों की बैठक में सभी से मोदी सरकार की उपलब्धियों को लोगों को बताने और नीतीश कुमार के सात निश्चय की पोल खोलने को कहा गया. बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार केंद्र की योजनाओं का ‘ सात निश्चय ’ नामकरण कर इसे भुनाने की कोशिश कर रहे हैं.

केंद्र की योजना और पैसा भी केंद्र का लेकिन वाहवाही लूटने के लिए नीतीश कुमार नये–नये हथकंडे अपना रहे हैं. पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 18 और 19 जून को पटना में होगी. बैठक में मोदी कहा कि सात निश्चय में नया कुछ नहीं है. पुरानी योजनाओं को नया नाम दे दिया गया है. पंचायत से लेकर जिला स्तर तक ‘सात निश्चय’ की असलियत का भंडाफोड़ करना है. घर–घर तक पक्की गली–नालियां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का नया नामकरण है. यह सपना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देखा था जिसे साकार करने का संकल्प नरेंद्र मोदी ने किया. आजादी के बाद 18 हजार गांवों में बिजली नहीं थी.

प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि योजना भारत सरकार की और पैसा भी उसका, लेकिन मौज मारने और झूठा प्रचार करने के लिए नीतीश कुमार अगुआ की भूमिका में है. मोदी सरकार के दो माह पूरे होने पर 26 मई को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन होगा. राज्य के जिन गांवों में बिजली पहुंच जायेगी, वहां ‘ऊर्जा दिवस’ मनाया जायेगा. प्रतिपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि जनसमस्याओं को लेकर सरकार को घेरा जायेगा.

महागंठबंधन बनने के बाद हम चुप रहना चाहते थे, लेकिन परिस्थितियां ऐसी उत्पन्न हो गयी कि चुप्पी तोड़नी पड़ी. प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र जी ने सक्रिय सदस्यता अभियान को तेज करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि 18 एवं 19 जून 2016 को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और 23 जून को जनसंघ के संस्थापक स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस बूथ स्तर तक मनाया जायेगा. बैठक में क्षेत्र के समीकरण और पंचायत चुनाव पर भी चर्चा हुई. बैठक में कहा गया कि पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक भाजपा कार्यकर्ता जीतें.

इसका प्रयास हो. बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी, पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा, सुनील कुमार पिंटु, प्रदेश महामंत्री सूरज नंदन कुशवाहा, संजीव चौरसिया उपाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद, देवी, सह संगठन मंत्री शिव नारायण, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व सांसद अनिल यादव, निखिल चौधरी. पूर्व विधायक प्रेमरंजन पटेल, संजय टाइगर सहित बड़ी संख्या में पूर्व विधायक व प्रत्याशी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें