न्यू बाइपास किनारे मीठापुर से लेकर जीरो माइल तक मशीन से तीन शिफ्ट में नालों की उड़ाही करायी जा रही है. जो धरातल पर कम कागज पर अधिक दिख रहा है. हकीकत यह है कि सुबह के शिफ्ट में महज दो से तीन घंटे मशीन से नाला उड़ाही कर कोरम पूरा किया जा रहा है.
Advertisement
कंकड़बाग: न्यू बाइपास के किनारे हो रही नालों की उड़ाही, सिर्फ कागज पर नाला उड़ाही कार्य
पटना: मॉनसून के दौरान कंकड़बाग अंचल में सबसे ज्यादा लोग जलजमाव की समस्या से परेशान होते हैं, लेकिन यहां नालों की उड़ाही की व्यापक अनदेखी की जा रही है. बड़े नालों की उड़ाही सिर्फ दिखावा है. न्यू बाइपास किनारे मीठापुर से लेकर जीरो माइल तक मशीन से तीन शिफ्ट में नालों की उड़ाही करायी जा […]
पटना: मॉनसून के दौरान कंकड़बाग अंचल में सबसे ज्यादा लोग जलजमाव की समस्या से परेशान होते हैं, लेकिन यहां नालों की उड़ाही की व्यापक अनदेखी की जा रही है. बड़े नालों की उड़ाही सिर्फ दिखावा है.
न्यू बाइपास किनारे मीठापुर से लेकर जीरो माइल तक मशीन से तीन शिफ्ट में नालों की उड़ाही करायी जा रही है. जो धरातल पर कम कागज पर अधिक दिख रहा है. हकीकत यह है कि सुबह के शिफ्ट में महज दो से तीन घंटे मशीन से नाला उड़ाही कर कोरम पूरा किया जा रहा है.
वार्ड स्तर पर जैसे-तैसे हो रही नाला उड़ाही : वार्ड स्तर पर नाला उड़ाही को लेकर 20-20 मजदूरों की प्रतिनियुक्ति की जाती है, ताकि मॉनसून से पहले छोटे नालों के साथ-साथ भूगर्भ नाला और मेनहोल व कैचपीट की उड़ाही तेजी से पूरी की जा सके. लेकिन, अंचल में जेसे-तैसे नालों की उड़ाही की जा रही है. ताजा सूरत-ए-हाल यह है कि नाला उड़ाही की गति काफी धीमी है और इस रफ्तार से काम हुआ, तो मॉनसून के दौरान दर्जनों मुहल्लों में जलजमाव की समस्या लोगों को परेशान करेगी.
नाले के ऊपर से नहीं हटा अतिक्रमण : कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी इरफान आलम कहते हैं कि न्यू बाइपास में नाले की उड़ाही तेज गति से पूरी की जा रही है. लेकिन, हकीकत यह है कि नाला उड़ाही कार्य बेहद धीमी गति से हो रहा है. इस नाले पर प्रत्येक सौ मीटर पर नाले के ऊपर अतिक्रमण है, जो अब तक नहीं हटाया गया है. नाले के ऊपर से जब तक अतिक्रमण नहीं हटेगा, तब तक पानी का समुचित प्रवाह संभव नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement