Advertisement
गौरक्षिणी में ही छुप गये शूटर!
पटना : दारोगा सुरेश ठाकुर को गोली मारने वाले शूटर बहुत दूर तक नहीं भागे हैं. शूटरों को गौरक्षिणी इलाके में ही शरण दिया गया है. वे कौन लोग हैं, जिन्होंने अपराधियों को पनाह दी है. इसकी खोजबीन हो रही है. घटनास्थल के अगल-बगल करीब आधा दर्जन गांव में कुछ खास लोगों के माध्यम से […]
पटना : दारोगा सुरेश ठाकुर को गोली मारने वाले शूटर बहुत दूर तक नहीं भागे हैं. शूटरों को गौरक्षिणी इलाके में ही शरण दिया गया है. वे कौन लोग हैं, जिन्होंने अपराधियों को पनाह दी है. इसकी खोजबीन हो रही है. घटनास्थल के अगल-बगल करीब आधा दर्जन गांव में कुछ खास लोगों के माध्यम से पुलिस सुराग लगा रही है. जितनी सफाई से दारोगा की हत्या की गयी है, उससे दो चीजें साफ हैं. पहला कि हत्या भाड़े पर सुपारी किलर से करायी गयी है और दूसरा मारने वाले पेशेवर अपराधी हैं. पुलिस सूत्रों कि मानें तो शूटरों ने हत्या के बाद दारोगा का सर्विस रिवाल्वर लूटने के बाद नालंदा में किसी बड़े अपराधी को बेच दिया है.
दरअसल दाराेगा की हत्या के पीछे बड़ी साजिश मानी जा रही है. मोकामा के मरांची थाने में पदास्थापित दारोगा सुरेश ठाकुर की हत्या बाढ़ इलाके में होने से यह साफ नहीं हो पा रहा है कि हत्या का लिंक मोकामा से जुड़ा है या बाढ़ से. वह कोर्ट से अजय यादव के केस की सुनवाई से वापस लौट रहे थे, इसी बीच उनकी हत्या की गयी. इसकी वजह से पुलिस का पहला शक अजय यादव के केस से जुड़े लोगों पर गया. लेकिन, एक सप्ताह की जांच में पुलिस इस हत्याकांड का कनेक्शन नहीं जोड़ पायी है. प्रथम दृष्टया शक वाले सभी वजहों को खंगालने केे बाद पुलिस अब दो बिंदु पर काम कर रही है. पहला यह है कि हत्या के बाद शूटर गाैरक्षिणी में किसके घर छुपे. इसकी छानबीन के लिए पुलिस की नजर इस इलाके के अपराधियों पर है. पुलिस इस पहलू को खंगाल रही है. दूसरा मरांची थाने के उन आपराधिक मामलों को देखा जा रहा है, जिनकी जांच दारोगा सुरेश ठाकुर कर रहे थे.
बेऊर में बंद कुछ अपराधियों से हो सकती है पूछताछ : दारोगा सुरेश ठाकुर की हत्या के तार तलाशने के लिए पुलिस बेऊर जेल में बंद कुछ अपराधियों से पूछताछ कर सकती है. हाल के दिनों में बाढ़-मोकामा के रहनेवाले, जो अपराधी जमानत पर छूटे हैं, उनकी गतिविधियों पर भी पुलिस की निगाह है. ऐसे तमाम बिंदुओं पर पड़ताल जारी है. फिलहाल पुलिस को कोई ठोस वजह हाथ नहीं लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement