रविवार को वाहनों का दबाव कम रहा, लेकिन पुलिस ने अब कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. अगर किसी ने भी लेन बदला, तो उसकी गाड़ी को जब्त कर ली जा रही है और भारी जुर्माना लेने के बाद छोड़ा जा रहा है. पुलिस को देख कर भी वाहन चालक ओवरटेक करने से अब कतरा रहे हैं, जिस स्थिति में सुधार हुई है. व्यावसायिक वाहनों को पूरी तरह से लाइन में लगा कर रोक कर रखा गया है.
Advertisement
गांधी सेतु जाम: पुलिस की कड़ी कार्रवाई की असली परीक्षा आज
पटना : न्यू बाइपास पर लगातार जाम की समस्या को देखते हुए जीरो माइल से गांधी सेतु और जीरो माइल से लेकर टॉल टैक्स तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. रविवार को वाहनों का दबाव कम रहा, लेकिन पुलिस ने अब कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. अगर किसी […]
पटना : न्यू बाइपास पर लगातार जाम की समस्या को देखते हुए जीरो माइल से गांधी सेतु और जीरो माइल से लेकर टॉल टैक्स तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
ट्रैफिक एसपी पीके दास रविवार की सुबह से ही जीरो माइल पर जमे थे. उम्मीद यह की जा रही है कि सोमवार से उस इलाके में यातायात सामान्य हो जायेगी. उधर, न्यू बाइपास से महात्मा गांधी सेतु, फतुहा, मसौढ़ी जाने वाले रूटों पर क्षतिग्रस्त साइन बोर्ड को दुरुस्त करने का भी काम किया जा रहा है. ये साइन बोर्ड ड्राइविंग लेन के लिए लगाये गये थे. इसके क्षतिग्रस्त हो जाने से वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही थी. तमाम जगहों पर मंगलवार तक नये साइन बोर्ड लगा दिये जायेंगे. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी ने बताया कि नये साइन बोर्ड लगाये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement