उन्होंने कहा कि गांवों में बिजली, सड़क, अस्पताल व विद्यालय की व्यवस्था के साथ ही धुआंरहित गांव बनाना हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य है. वहीं, कार्यक्रम में शिरकत कर रहे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसार ने कहा कि 24 अप्रैल को देश में पहली बार राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इस महती योजना में यदि पंयायत प्रतिनिधि व जनसामन्य जी जान से जुट जायें, तो भारत को विकसित राष्ट्र बनने से कोई रोक नहीं सकता. मौके पर स्थानीय विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया ने कहा कि पंचायतों को मजबूत कर के ही हम भारत को उन्नति के रास्ते पर ले जा सकते हैं. मौके पर नगर अध्यक्ष पप्पू सिंह, वशिष्ट सिंह, अशोक सिंह आदि मौजूद थे.
Advertisement
गांवों के समग्र विकास के बगैर देश का विकास संभव नहीं: मोदी
बख्तियारपुरL भारत गांवों का देश है. भारत की अधिसंख्य आबादी गांवों में ही निवास करती है. जब तक गांवों को सशक्त नहीं किया जायेगा, तब तक हम विकसित भारत की कल्पना नहीं कर सकते. यह बात रविवार को भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बाजार स्थित एक हाॅल में ग्राम उदय से […]
बख्तियारपुरL भारत गांवों का देश है. भारत की अधिसंख्य आबादी गांवों में ही निवास करती है. जब तक गांवों को सशक्त नहीं किया जायेगा, तब तक हम विकसित भारत की कल्पना नहीं कर सकते. यह बात रविवार को भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बाजार स्थित एक हाॅल में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने प्रधानमंत्री की इस महत्वकांक्षी योजना का उद्देश्य गांवों का समुचित विकास करना है.
गांवों का िवकास जरूरी : रामकृपाल
बिक्रम़ भारत की आत्मा गांवों में बसती है़ गांवों का विकास होगा, तो देश की अर्थव्यवस्था समृद्ध होगी़ .उक्त बातें रविवार को नगर पंचायत स्थित त्रिभुवन पुस्तकालय में ग्रामोदय से भारत उदय अभियान कार्यक्रम के तहत केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement