Advertisement
लोहार जाति की मांग सही : मोदी
पटना: लोहार जाति की मांग सही है. जल्द ही दिल्ली चल कर जन जातीय मंत्रालय से वार्ता करूंगा और आपकी मांगें पूरी होंगी. जो एक्ट में है वह अधिकार लोहार को मिलना चाहिए. ये बातें रविवार को भारतीय मंडपम हॉल में लोहार आदिवासी अधिकार सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने […]
पटना: लोहार जाति की मांग सही है. जल्द ही दिल्ली चल कर जन जातीय मंत्रालय से वार्ता करूंगा और आपकी मांगें पूरी होंगी. जो एक्ट में है वह अधिकार लोहार को मिलना चाहिए. ये बातें रविवार को भारतीय मंडपम हॉल में लोहार आदिवासी अधिकार सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहीं. डॉ सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि लोहार जाति संविधान निर्माण 1950 से ही जन जाति की सूची में दर्ज है और इसकी सुविधा भी 2006 तक मिलती रही है.
2006 में कांग्रेस की सरकार ने जनजाति की
सूची में उल्लेखनीय लोहार का गलत हिंदी उच्चारण लोहारा करके गलत एक्ट सदन में पास करा दिया गया, तब से लोहार को एसटी की सुविधा मिलनी बंद हो गयी है. हरिशरण ठाकुर ने कहा कि यह एक्ट बिल्कुल गैर कानूनी है. इसे केंद्र सरकार को अविलंब रद्द कर देना चाहिए. कार्यक्रम में मुंशी लाल शर्मा, महेश शर्मा, जगनारायण शर्मा, श्यामदेव विश्वकर्मा, राजाराम ठाकुर, राज किशोर शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement