Advertisement
आज 968 पदों के लिए होगा मतदान
पंचायत चुनाव . दानापुर व मनेर के 493 बूथों पर डाले जायेंगे वोट, चौकसी कड़ी पटना : रविवार को पटना के दो प्रखंडों दानापुर और मनेर में वोट डाले जायेंगे. दाेनों प्रखंडों के 493 बूथों पर दो लाख 35 हजार मतदाता इस चुनाव में भाग ले रहे हैं. ये मतदाता 968 पदों के लिए 2442 […]
पंचायत चुनाव . दानापुर व मनेर के 493 बूथों पर डाले जायेंगे वोट, चौकसी कड़ी
पटना : रविवार को पटना के दो प्रखंडों दानापुर और मनेर में वोट डाले जायेंगे. दाेनों प्रखंडों के 493 बूथों पर दो लाख 35 हजार मतदाता इस चुनाव में भाग ले रहे हैं. ये मतदाता 968 पदों के लिए 2442 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे. मनेर में 290 और दानापुर में 203 बूथ बनाये गये हैं.
चुनाव सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. प्रशासन ने दोनों प्रखंडों के सभी बूथों को अति संवेदनशील घोषित करते हुए वहां पुलिस और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है. दोनों प्रखंडों में 1972 मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी दी गयी है. इसके साथ ही 39 सेक्टर मजिस्ट्रेटों, नौ जोनल मजिस्ट्रेटों और दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गयी है.
इसके अलावा हर बूथ पर चार से लेकर दस पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. सभी कर्मचारियों ने शनिवार को अपने बूथों पर योगदान दे दिया. मनेर प्रखंड का वज्रगृह हाइस्कूल, मनेर और दानापुर में बिंदेश्वरी कॉलेज को वज्रगृह बनाया गया है. मतदानकर्मियों ने यहीं से मतपेटिकाओं का संग्रह किया और यहीं योगदान दिया.
मतदान जल्द कराने के लिए रहेंगे दो कंपार्टमेंट
गरमी में मतदाताओं को ज्यादा देर तक खड़ा नहीं होना पड़े इसके लिए दोनों प्रखंडों के हरेक बूथ पर दो वोटिंग कंपार्टमेंट बनाये गये हैं. मतदानकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे जल्द- से- जल्द चुनावी प्रक्रिया संपन्न करायेंगे. प्रशासन ने गरमी को देखते हुए हर बूथ पर पानी और शेड की व्यवस्था की है.
इसके साथ ही दोनों प्रखंडों में कुल छह बूथों को महिला स्पेशल बूथ बनाया गया है , जहां महिला कर्मचारी ही नियुक्त रहेंगी.
जिला प्रशासन ने हरेक पंचायत पर एक मजिस्ट्रेट और एक पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की है ताकि एक- एक बूथ पर नजर रखी जा सके. प्रत्येक बूथ पर मतदान दल के अलावा पुलिस पार्टी होगी, जिनकी प्रतिनियुक्ति मानकों से ज्यादा की गयी है. सभी बूथ संवेदनशील घोषित किये गये हैं, जिन पर हर स्तर से नजर रहेगी. एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ के अलावा जिलास्तरीय अधिकारियों की पूरी टीम चुनावी क्षेत्र में रहेगी. चुनाव के दौरान प्रशासन की दियारा इलाके में पैनी नजर रहेगी.
गंगा के किनारे से मोटर बोट से गश्ती की व्यवस्था की गयी है ताकि चुनाव को कहीं से बाधा पहुंचने की संभावना खत्म हो जाये.
वोटर कार्ड नहीं हो तो, ले जाएं ये पहचानपत्र
यदि आपके पास मतदाता पहचानपत्र नहीं हो तो पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य या केंद्र सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कार्यरत कर्मियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचानपत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर, मनरेगा जॉब कार्ड,फोटो मतदाता परची आिद.
के आधार पर वोट कर सकेंगे.
इन नंबरों पर दें गड़बड़ी की सूचना
मनेर प्रखंड: वीरेंद्र पासवान- सुपर जोनल मजिस्ट्रेट- 9934206139
दानापुर प्रखंड: अमरेंद्र कुमार- सुपर जोनल मजिस्ट्रेट: 9431818345
जिला कंट्रोल रूम नंबर: 0612-2219810 और 2219234
एसडीओ कंट्राेल रूम: 06115-227421
दानापुर एसडीओ: 9473191201
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement