23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम ने फिर दुहरायी कहानी

पटना : शुक्रवार को न्यू बाइपास फिर से जाम से कराहता रहा. पुलिस बल लगातार हटाने में लगा रहा, लेकिन वाहनों की इतनी संख्या थी कि नियंत्रण करना कठिन हो रहा था. जाम में स्कूली वाहन भी बिलबिलाते रहे. इससे बच्चों की हालत खराब हो गयी. यही नहीं, जाम में बाइपास पर काफी संख्या में […]

पटना : शुक्रवार को न्यू बाइपास फिर से जाम से कराहता रहा. पुलिस बल लगातार हटाने में लगा रहा, लेकिन वाहनों की इतनी संख्या थी कि नियंत्रण करना कठिन हो रहा था. जाम में स्कूली वाहन भी बिलबिलाते रहे. इससे बच्चों की हालत खराब हो गयी. यही नहीं, जाम में बाइपास पर काफी संख्या में निजी अस्पताल के एंबुलेंस भी फंसे रहे.
हालत यह रही कि मीठापुर से जीरो माइल, जीरो माइल से लेकर जेठुली तक और जीरो माइल से महात्मा गांधी सेतु पुल पर जाम की एक जैसी स्थिति थी. शुक्रवार को स्कूल से 11 बजे नियत समय पर बच्चों की छुट्टी हुई और वे अपने बस स्टॉपेज पर तीन घंटे से अधिक समय में पहुंचे. इतनी देर तक वे सड़क पर ही पड़े रहे.
वाहनों का यह हाल था कि कभी वे धीरे-धीरे आगे बढ़ते, तो कभी एक ही जगह पर आधा घंटा तक यूं ही खड़े रह जाते. यह प्रक्रिया लगातार चलती रही. स्थिति ऐसी हो गयी कि बाइक भी ले जाना आसान नहीं था. सबसे खराब हालत टॉल टैक्स, दीदारगंज, कच्ची दरगाह व जेठुली इलाके तक थी. फतुहा की ओर से आ रहे छोटे वाहन अंत में किसी तरह से जैसे ही दीदारगंज पुल के समीप पहुंचे, वैसे ही वे लोग मालसलामी वाले रास्ते में प्रवेश कर पटना सिटी होते हुए अगमकुआं पहुंचे और फिर ओल्ड बाइपास से होते हुए अपने गंतव्य की ओर पहुंचे. लेकिन, बड़े वाहन वाले चालक छटपटाते रहे.
पुलिस मुख्यालय ने दिये सौ और पुलिस जवान
चुनाव में होमगार्डों के जवानों के जाने के कारण पुलिस बल में कमी आ गयी है. इसका असर न्यू बाइपास, महात्मा गांधी सेतु पुल, जीरो माइल से लेकर जेठुली तक लगे पुलिस बल पर भी पड़ा. इस कमी को दूर करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार कीशाम सौ पुलिस बल यातायात पुलिस को उपलब्ध कराया. इसमें से पचास सिपाहियों को और उन इलाकों में लगाया गया है.
ओल्ड बाइपास पर बढ़ा दबाव
न्यू बाइपास पर जाम की समस्या होने के कारण इसका प्रभाव ओल्ड बाइपास पर पड़ रहा है. तमाम गाड़ियां अब ओल्ड बाइपास से अगमकुआं होते हुए महात्मा गांधी सेतु या फिर धनुकी मोड़ से होते हुए जीरो माइल की ओर जा रही हैं. अचानक वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी होने के कारण ओल्ड बाइपास पर भी परेशानी बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें