Advertisement
बच्चों की गलती मम्मी-पापा को बतायेंगे
शिक्षकों को बच्चों पर नजर रखने व अभिभावकों को जानकारी देने की सौंपी गयी जिम्मेवारी पटना : बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए शिक्षा विभाग ने नयी पहल शुरू की है. अब बच्चे गलती करेंगे, तो उनके मम्मी-पापा को शिक्षक इसकी जानकारी देंगे. प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे बच्चों की गलतियों को […]
शिक्षकों को बच्चों पर नजर रखने व अभिभावकों को जानकारी देने की सौंपी गयी जिम्मेवारी
पटना : बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए शिक्षा विभाग ने नयी पहल शुरू की है. अब बच्चे गलती करेंगे, तो उनके मम्मी-पापा को शिक्षक इसकी जानकारी देंगे. प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे बच्चों की गलतियों को सुधारने को लेकर पहल हो रही है. शिक्षा विभाग की डायरी के माध्यम बच्चों की डेली की रिपोर्ट तैयार हो रही है. डायरी में बच्चों की प्रतिदिन की उपस्थिति से लेकर हर गतिविधि की सूचना दर्ज की जानी है.
पाठ से लेकर हर गतिविधि पर नजर
क्लास टीचर कक्षाओं में जाने से पहले डायरी मेंटेन करेंगे. इसके बाद बच्चों को कौन-सा पाठ पढ़ाया जाना है. इसका भी जिक्र डायरी में करना होगा. कक्षाएं समाप्त होने के बाद शिक्षक बच्चों की उपस्थिति दर्ज करने से लेकर कई जानकारियों को नोट करेंगे. इसके बाद प्रत्येक महीने स्कूल में अभिभावकों की बैठक बुलायी जायेगी, जिसमें शिक्षक डायरी के जरिये बच्चों की जानकारी देंगे.
शिक्षकों की भी तैयार होगी वार्षिक रिपोर्ट
इस तरह से बच्चों और शिक्षकों, दोनों की वार्षिक रिपोर्ट तैयार की जायेगी. क्लास में शिक्षक और बच्चों का परफाॅर्मेंस कैसा है. इन सारी बातों की जानकारी डायरी से मिल सकेगी.
इतना ही नहीं, डायरी के जरिये शिक्षक अब कक्षाओं से ज्यादा देर गायब नहीं हो सकेंगे, क्योंकि शिक्षकों की कक्षाओं में देर से आने के कारण कई बार बच्चे स्कूल से बीच में ही चले जाते थे.
अब डायरी मेंटेन होने से शिक्षकाें की जिम्मेवारी होगी कि वे कक्षाओं में समय से प्रवेश करें. सर्वशिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रामसागर सिंह ने बताया कि शिक्षक डायरी के जरिये बच्चों और शिक्षक, दोनों की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. इससे शिक्षक हमेशा अपडेट रहेंगे. उन्हें यह ध्यान रहेगा कि आज की कक्षा में उन्हें कौन-सा पाठ पढ़ाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement