Advertisement
होमियोपैथिक के जनक क्रिशचन फेडरिक सेमुअल हैनिमैन का जन्मदिन मना
पटना : आम आदमी पार्टी द्वारा बोरिंग रोड स्थित बांकीपुर कार्यालय में आयोजित होमियोपैथिक के जनक क्रिशचन फेडरिक सेमुअल हैनिमैन का 161वीं जन्म दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर मौजूद चिकित्सकों ने एक स्वर से शराबबंदी का समर्थन किया और मांग किया कि गुटखा, पान मसाला, गांजा, भांग पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाये. […]
पटना : आम आदमी पार्टी द्वारा बोरिंग रोड स्थित बांकीपुर कार्यालय में आयोजित होमियोपैथिक के जनक क्रिशचन फेडरिक सेमुअल हैनिमैन का 161वीं जन्म दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर मौजूद चिकित्सकों ने एक स्वर से शराबबंदी का समर्थन किया और मांग किया कि गुटखा, पान मसाला, गांजा, भांग पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाये. डॉ रतन ने कहा कि पांच अप्रैल से बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद होमियोपैथिक निर्माताओं, वितरक, खुदरा एवं थोक बिक्री करने वाले प्रशासन की नीति स्पष्ट नहीं होने से ऊहापोह की स्थिति में हैं.
बिहार सरकार के स्वास्थ्य सचिव, आयुष विभाग के निदेशक एवं कंट्रोलर के विभिन्न प्रकार के आदेशों से इस उद्योग पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने अचानक एक पत्र जारी कर 30 एमएल से ज्यादा दवाओं के भंडारण या बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसके कारण बिहार और बिहार के बाहर की कंपनियों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है.
बिहार में कुल 13 रजिस्टर्ड कंपनियां हैं, जिनमें चार व पांच कंपनियां काफी अच्छी स्थिति में थीं. उनके प्रोडक्ट्स बिहार के बाहर यूपी, हरियाणा, पंजाब एवं झारखंड में करोड़ों की बिक्री करती हैं, लेकिन अब इन कंपनियों को अलकोहल नहीं मिलने से हजारों कर्मचारी छंटनीग्रस्त हो गये हैं. अब दुकानदारों ने भी अपनी दूकान से स्टाफ घटाना शुरू कर दिया है. इस अवसर पर डॉ नन्दजी वर्मा, डॉ एस पी सिंह, डॉ पारस, डॉ अनिल, डॉ ज्ञान, डॉ सुनील इत्यादि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement