Advertisement
अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन के लाभुकों को मिली राशि
पटना : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के 25 लाभुक जोड़ो के बीच अनुदान की राशि बांटी गयी. डीएम एसके अग्रवाल ने इनके बीच कुल नौ लाख रुपये की राशि वितरित की. उन्होंने बताया कि समाज में जाति प्रथा को समाप्त करने, दहेज प्रथा को हतोत्साहित करने एवं छुआ छूत […]
पटना : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के 25 लाभुक जोड़ो के बीच अनुदान की राशि बांटी गयी. डीएम एसके अग्रवाल ने इनके बीच कुल नौ लाख रुपये की राशि वितरित की.
उन्होंने बताया कि समाज में जाति प्रथा को समाप्त करने, दहेज प्रथा को हतोत्साहित करने एवं छुआ छूत की भावना को समाप्त करना इस योजना का मूल उद्देश्य है. इस योजनान्तर्गत अंतरजातीय विवाह करने वाली महिला को 50 हजार रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट दी जाती है. जो तीन सालों के अवधि की होती है.
लाभुक हुए खुश :लाभुक स्वीटी कुमारी एवं नीरज कुमार द्वारा बताया गया कि शादी के बाद शुरुआत में घरवाले की तरफ से थोड़ी समस्या हुयी, लेकिन थोड़े समय बाद ही घर वाले मान गये.
वहीं सुनिता कुमारी एवं विकास गौतम ने कहा कि हमें पता था कि अंतरजातीय विवाह के कारण परिवार के बीच समस्या हो सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए एक योजना हमारे द्वारा बनाया गया. शादी से पहले हमने दोनों परिवारों को कई तरीकों से मनाया. हमें काफी समस्या हुई तब जाकर परिवार वाले रजामंदी हुए और वर्तमान में हम काफी खुश हैं. राखी कुमारी एवं पंकज कुमार का कहना था कि शादी के बाद काफी परेशानी हुई.
घरवाले आज तक हमलोगों से नाराज हैं तथा हमारे रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. इस योजना के अंतर्गत आवेदक या आवेदिका को आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं विवाह निबंधन का प्रमाण पत्र आवेदन के साथ सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई में जमा कराना होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement