22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 दिन के बच्चे की गला दबा हत्या

पीड़िता के दो देवरों की जानेवाली थी बरात पीड़िता बच्चे का शव लेकर पहुंची कोर्ट बाढ़ : शुक्रवार की अहले सुबह बाढ़ थाने के खंजाहाचक गांव में घनश्याम चौहान के घर में उस वक्त मातम छा गया जब उसके 40 दिन के पुत्र विकास कुमार की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. हत्या के […]

पीड़िता के दो देवरों की जानेवाली थी बरात
पीड़िता बच्चे का शव लेकर पहुंची कोर्ट
बाढ़ : शुक्रवार की अहले सुबह बाढ़ थाने के खंजाहाचक गांव में घनश्याम चौहान के घर में उस वक्त मातम छा गया जब उसके 40 दिन के पुत्र विकास कुमार की गला दबा कर हत्या कर दी गयी.
हत्या के समय बच्चे की मां घर से बाहर शौच के लिए गयी थी. इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. घनश्याम के दो भाइयों की शुक्रवार को शादी तय थी. शाम में बरात निकलनेवाली थी. जानकारी के अनुसार घनश्याम चौहान के 40 दिन के मासूम बच्चे विकास को घर की छत पर सोते हुए छोड़ कर चार बजे सुबह में उसकी मां रूबी देवी शौच के लिए चली गयी. इसी बीच उसकी पड़ोसी उर्मिला देवी ने कुछ लोगों के साथ मिल कर मासूम बच्चे की गला दबा कर हत्या कर दी.
मृत बच्चे की मां रूबी देवी ने बताया कि उसका पड़ोसी रामशरण चौहान और उर्मिला देवी के साथ मुकदमेबाजी चल रही है. इस मामले में उर्मिला देवी के परिवार के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. 21 अप्रैल को बाढ़ कोर्ट में तीनों आरोपितों की जमानत याचिका का उसके द्वारा पुरजोर विरोध किया गया था. इसी वजह से आरोपितों ने एकमत हो कर घटना को अंजाम दिया है. रूबी देवी के अनुसार शुक्रवार को उसके देवर राहुल चौहान तथा मिथुन चौहान की शादी होनेवाली थी. इस घटना के बाद खुशी का माहौल मातम मेें बदल गया.
पीड़िता को पुलिस ने थाने से भगाया
पीड़िता बच्चे के शव को लेकर शुक्रवार की सुबह बाढ़ थाने में केस दर्ज कराने पहुंची. पीड़िता का कहना है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी ने कार्रवाई करने बजाय उसे थाने से भगा दिया.
बाद में पीड़िता न्याय के लिए बच्चे का शव गोद में लेकर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजीव कुमार के पास पहुंची और न्याय की गुहार लगायी. बी देवी ने उर्मिला देवी सहित चार लोगों के खिलाफ अर्जी दी है. मामला तूल पकड़ने के बाद बाढ़ पुलिस ने करीब एक बजे आरोपित उर्मिला देवी, दुखनी देवी, कंचन देवी एवं रामशरण चौहान के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मृतक विकास के शव का पोस्टर्माटम अनुमंडल अस्पताल में कराया.
बाढ़ थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने का सबूत नहीं मिला है. आरोपितों के साथ पीड़िता का पूर्व से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है. हत्या का सबूत फिलहाल नहीं मिल सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें