Advertisement
आज से पुरवा हवा देगी राहत
मौसम : 42 डिग्री पर पारा, 30 िकमी की रफ्तार से चली हवा पटना : प्रचंड गरमी झेलने के बाद अब लोगों को राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार से पुरवा हवा चलेगी. बंगाल की खाड़ी में बना अधिक दबाव का क्षेत्र गुरुवार को थोड़ा कमजोर दिखा है और खाड़ी के […]
मौसम : 42 डिग्री पर पारा, 30 िकमी की रफ्तार से चली हवा
पटना : प्रचंड गरमी झेलने के बाद अब लोगों को राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार से पुरवा हवा चलेगी. बंगाल की खाड़ी में बना अधिक दबाव का क्षेत्र गुरुवार को थोड़ा कमजोर दिखा है और खाड़ी के ऊपरी सतह में बदलाव के साथ बादल भी बने हैं.
ये बाद नॉर्थ बिहार की ओर बढ़े हैं और इस कारण से अधिकांश जिलों के तापमान में गिरावट आयी है. हालांकि, राजधानी का तापमान गुरुवार को भी सामान्य से पांच डिग्री ऊपर रहते हुए 42 डिग्री पर रहा और लोग गरम हवा और लू से परेशान रहे. राजधानी में दिन भर धूल भरी आंधी चलती रही और इसकी रफ्तार 30 किलो मीटर प्रति घंटा थी.
गरमी का आलम यह था कि सुबह पांच जब बच्चे को स्कूल जाने के लिए जगाया गया, तो उस वक्त ही गरमी बढ़ी महसूस हो रही थी. जब बच्चे साढ़े पांच या छह बजे तक बस स्टाॅप पर पहुंचे, तो सूर्य की ते रोशनी चुभने लगने लगी थी. इससे बुरा हाल दोपहर में था, जब स्कूलों की छुट्टी हुई.
आज से राहत की उम्मीद
शुक्रवार से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. नाॅर्थ बिहार में कई जगहों पर बादलों का पैच बना हुआ है. हवा में बदलाव की भी उम्मीद है.
आरके गिरि, डिप्टी डायरेक्टर
मौसम विज्ञान केंद्र
पिछले चार दिनों का अधिकतम तापमान
पटना गया पूर्णिया
18/4 37.5°°0 42.10 32.80
19/4 42.90 44.90 37.50
20/4 43.00 43.80 37.60
21/4 42.00 42.60 37.50
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement