18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक ग्रेड में प्रोमोशन की मांग

पटना. बुधवार को सदाकत आश्रम में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से मिल कर शिक्षक के खाली पदों को भरने व बेसिक ग्रेड में आठ साल की सेवा पूरी करनेवाले प्रशिक्षित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोमोशन देने की मांग की गयी. शिक्षा मंत्री ने लोगों की समस्या सुनकर निष्पादन का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि […]

पटना. बुधवार को सदाकत आश्रम में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से मिल कर शिक्षक के खाली पदों को भरने व बेसिक ग्रेड में आठ साल की सेवा पूरी करनेवाले प्रशिक्षित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोमोशन देने की मांग की गयी.

शिक्षा मंत्री ने लोगों की समस्या सुनकर निष्पादन का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि दो अक्तूबर से राज्य में छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए क्रेडिट कार्ड की योजना लागू होगी. बिहार राज्य प्रारंभिक प्रशिक्षित शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार पटेल के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री से मिल कर ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रारंभिक शिक्षक नियोजन सेवा शर्त नियमावली, 2012 एवं 2014 में स्नातक ग्रेड में प्रोमोशन देने का प्रावधान को लागू करने की मांग की गयी. शिक्षिकाओं ने कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में करीब 335 शिक्षिकाओं के रिक्त पदों पर सामंजन करने की मांग की. माध्यमिक विद्यालयों में तंबाकू, खैनी, गुटखा खाने के दुर्गुणों के बारे में छात्रों को जागरूक करने के लिए गुलजारबाग से आये दशरथ प्रसाद केशरी ने एक योजना का प्रारूप मंत्री को दिया. गौरीचक के सुशील की समस्या पर शिक्षा मंत्री ने पटना के सीनियर एसपी से बातकर उनकी समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया.

राजकीय महिला महाविद्यालय गुलजारबाग के तबला बादक कुमार राजभूषण मिश्र ने प्रोन्नति व ममता देवी ने अपने पति उपेन्द्र कुमार प्रधानाध्यापक, उच्च विद्यालय प्रसडीहा नालन्दा का स्थानान्तरण के संबंध में ज्ञापन दी. मौके पर विधायक अमिता भूषण, भावना झा, समीर कुमार महासेठ व पूनम पासवान, ब्रजेश पाण्डेय, संजय सिन्हा, हरखू झा, एचके वर्मा, लाल बाबू लाल, राजेश राठौड़ आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें