18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्राइवर के केबिन में बढ़ेंगी सुविधाएं

अब चिलचिलाती धूप में नहीं तपेंगे ट्रेन के ड्राइवर पटना : ड्राइवर तेज आवाज, चिलचिलाती धूप, धूल, बारिश व ठंड में परेशानियों को झेलते हुए ट्रेन चलाते हैं. लेकिन, अब उनकी समस्याएं दूर होनेवाली हैं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अब नये इंजन में ड्राइवरों के लिए सुविधाएं बढ़ायी गयी हैं और पुराने को भी मॉडिफाइ […]

अब चिलचिलाती धूप में नहीं तपेंगे ट्रेन के ड्राइवर
पटना : ड्राइवर तेज आवाज, चिलचिलाती धूप, धूल, बारिश व ठंड में परेशानियों को झेलते हुए ट्रेन चलाते हैं. लेकिन, अब उनकी समस्याएं दूर होनेवाली हैं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अब नये इंजन में ड्राइवरों के लिए सुविधाएं बढ़ायी गयी हैं और पुराने को भी मॉडिफाइ किया जा रहा है. ड्राइवर को यह सुविधा अगली गरमी से मिलने लगेगी. इंजन के अलावा गार्ड केबिन में सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.
मिली जानकारी के मुताबिक इन सुधारों को लेकर पांच साल पूर्व यूनियन ने एक प्रस्ताव दिया था, जिस पर रेलवे बोर्ड की एक कमेटी बनायी गयी थी. इस कमेटी की अनुशंसाओं के मुताबिक गार्ड व ड्राइवरों के लिए सुविधाओं से सुसज्जित नये इंजन व केबिन का निर्माण कराया जा रहा है.
सात मिनट के लिए ट्रेन रोक सकते हैं ड्राइवर: रेलवे बोर्ड के सर्कूलर के मुताबिक आपात स्थिति में ड्राइवर गाड़ी को सात मिनट के लिए कहीं भी रोक सकते है. इंजन में शौच की व्यवस्था नहीं होने के कारण ऐसा किया गया है. नये इंजन में शौचालय होने से अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी.
बनी थी हाइ पावर कमेटी: इंजर में ड्राइवर को क्या परेशानी होती है, इसको लेकर बोर्ड ने एक हाइ पावर कमेटी बनायी थी, जिसकी रिपोर्ट दो साल पूर्व बोर्ड को सौंपी गयी. 394 पन्नों की उस रिपोर्ट में हर बात को विस्तार से बताया गया था. इसी आधार पर इंजन में सुविधा बढ़ाने को लेकर प्रक्रिया तेज की है.
रनिंग रूम में ड्राइवर को राजधानी एसी टू का खाना
पटना. अब गार्ड व ड्राइवर को ट्रेन ले जाने के बाद रनिंग रूम में आराम करने में कोई परेशानी नहीं होगी. उनके लिए राजधानी एसी टू के स्तर का खाना दिया जायेगा. साथ ही सोने के लिए तकिया, चादर व बेड की पूरी व्यवस्था होगी. पूरा हॉल वातानुकूलित होगा और वहां डे पानी की सुविधा भी होगी. ड्राइवर के निकलने के बाद तकिया, बेड आदि को तुरंत बदलने का भी निर्देश है.
यह सुविधा अगस्त से पूर्व-मध्य रेल में लागू हो जायेगी. यूनियन की ओर से रेलवे बोर्ड में इससे जुड़ा प्रस्ताव दो साल पूर्व भेजा गया था. अधिकारियों की सुस्ती के कारण अभी तक ड्राइवरों को परेशान होना पड़ा. रेलवे रनिंग रूम की सुविधा बढ़ाने को लेकर टेंडर निकालने वाला है. इसके बाद सभी स्टेशनों के रनिंग रूम का कायाकल्प हो जायेगा. सुविधाओं की मॉनीटरिंग भी उच्च स्तर से की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें