21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टिंग के लिए डॉक्टरों को करना होगा इंतजार

पटना : राज्य के सरकारी अस्पतालों में डाॅक्टरों की तैनाती में डेढ़ माह और इंतजार करना होगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा भेजे गये 1900 बेसिक ग्रेड और 200 विशेषज्ञ चिकित्सकों की काउंसेलिंग के बाद उनका बायोडाटा कंप्यूटराइज्ड किया जा रहा है. जब तक इनसे संबंधित फाइल को अपलोड नहीं कर लिया […]

पटना : राज्य के सरकारी अस्पतालों में डाॅक्टरों की तैनाती में डेढ़ माह और इंतजार करना होगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा भेजे गये 1900 बेसिक ग्रेड और 200 विशेषज्ञ चिकित्सकों की काउंसेलिंग के बाद उनका बायोडाटा कंप्यूटराइज्ड किया जा रहा है. जब तक इनसे संबंधित फाइल को अपलोड नहीं कर लिया जाता तब तक पदस्थापना नहीं हो सकता. विभाग की सुस्त चाल को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है मई के अंत तक ही सभी चिकित्सकों का पदस्थापन राज्य के अस्पतालों में किया जा सकेगा. पोस्टिंग के लिए डॉक्टरों से तीन विकल्पों की मांग की गयी थी. इन विकल्पों को भी ध्यान में रखकर संचिका तैयार की जा रही है. अभी तक विभाग ने महज 60 डॉक्टरों की
पोस्टिंग जेल विभाग व 28 की पोस्टिंग पुलिस अस्पतालों के लिए की है. इधर इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में आठ डॉक्टरों को भेजा गया है. पोस्टिंग को लेकर विभाग की परेशानी है कि चिकित्सकों की मनमुताबिक जिलों का चयन.
नव नियुक्त चिकित्सकों की पोस्टिंग अतिरक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पतालों और सदर अस्पतालों में की जानी है. अधिसंख्यक चिकित्सक राजधानी पटना या अपने गृह जिले में करने का विकल्प दिये हैं. विभाग की प्राथमिकता है वैसे चिकित्सकों को वरीयता दी जाये जो पति व पत्नी दोनों डाॅक्टर हैं, उन्हें एक ही जिले में पदस्थापित की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें