Advertisement
राजधानी व संपूर्णक्रांति की हर बोगी में लगेंगे छह सीसीटीवी कैमरे
पटना : यात्रियों का सफर सुरक्षित हो, इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेल में राजधानी एक्सप्रेस व संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस की हर बोगी में छह-छह सीसी टीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है. मई के अंतिम सप्ताह से दोनों ट्रेनों में कैमरे काम करने लगेंगे.अधिकारियों के मुताबिक कैमरों में हाइ पावर रिकॉर्डिंग सिस्टम भी […]
पटना : यात्रियों का सफर सुरक्षित हो, इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेल में राजधानी एक्सप्रेस व संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस की हर बोगी में छह-छह सीसी टीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है.
मई के अंतिम सप्ताह से दोनों ट्रेनों में कैमरे काम करने लगेंगे.अधिकारियों के मुताबिक कैमरों में हाइ पावर रिकॉर्डिंग सिस्टम भी रहेगा, जो कि ट्रेन खुलते ही काम करने लगेगा. ट्रेन जब तक अंतिम स्टेशन पर नहीं पहुंच जाये वह बंद नहीं होगा. फिलहाल यह सुविधा दो ट्रेनों से शुरू होगी, लेकिन धीरे-धीरे बाकी ट्रेनों में भी कैमरे लगाये जायेंगे.
ये सुविधाएं भी मिलेंगी : दृष्टिहीनों के लिए ब्रेल लिपि. मोबाइल चार्ज करने के लिए हर कंपार्टमेंट में चार्जिंग प्वाइंट और होल्डर, टॉयलेट इंडिकेटर, एलइडी बल्ब से लाइटिंग, ऊपर चढ़ने के लिए चौड़ी सीढ़ियां और पकड़ने के लिए हैंडहोल्ड.
चोरी की घटनाएं होंगी कम
कैमरे लगने से ट्रेन में चोरी की घटनाएं काफी कम हो जायेंगी. जो रात में ट्रेन में बिना मतलब के इधर-उधर टहलते है उनके ऊपर भी कैमरे की निगरानी रहेगी.
ट्रेन में कंट्रोल रूम
कैमरे की रिकॉर्डिंग के लिए ट्रेन में ही कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. इसके अलावे जहां से यह ट्रेन खुलेगी वहां भी एक सेंटर रहेगा. सेंटर पर बैठे अधिकारी ट्रेन में हो रही गतिविधियों को देख पायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement