35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25% लोगों को फैटी लिवर की समस्या

मौके पर अस्पतालों में आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम पटना : अलकोहल लिवर के बाद इन दिनों लोगों में फैटी लिवर की बीमारी तेजी से बढ़ रही है. भारत में हर चार में से एक व्यक्ति फैटी लिवर से ग्रस्त है. एक आंकड़े के मुताबिक 25.24% लोगों में फैटी लिवर की समस्या पायी गयी है. ये […]

मौके पर अस्पतालों में आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम
पटना : अलकोहल लिवर के बाद इन दिनों लोगों में फैटी लिवर की बीमारी तेजी से बढ़ रही है. भारत में हर चार में से एक व्यक्ति फैटी लिवर से ग्रस्त है. एक आंकड़े के मुताबिक 25.24% लोगों में फैटी लिवर की समस्या पायी गयी है. ये बातें पीएमसीएच के गैस्ट्रोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ विजय प्रकाश ने विश्व लिवर दिवस के मौके पर कहीं. अवसर पर शहर के कई जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पीएमसीएच के गैस्ट्रो विभाग में लिवर दिवस पर पत्रकारों से बातचीत में डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि पटना सहित बिहार में भी मोटापे के शिकार लोगों में फैटी लिवर की समस्या मिल रही है.
यह लिवर की आम बीमारी एनएएफएलडी है. जिससे 5 से 10 प्रतिशत लोग पीड़ित हैं. हालांकि इसे अपनी आदतों में बदलाव करके बदला जा सकता है. उन्होंने कहा कि फैटी लिवर से जीवन को खतरा नहीं होता. लेकिन, इससे सूजन व लिवर पर रगड़ लगने का खतरा हो सकता है. चूंकि यह मोटापे से जुड़ी है. इस वजह से लोगों को स्ट्रोक या हार्ट अटैक हो सकता है.
शराब बंद होने से लिवर की बीमारी कम हो जायेगी : शराबबंदी कानून पर उन्होंने कहा कि बिहार में शराब बंद होने से लिवर की बीमारी कम हो जायेगी. क्योंकि, बिहार में ऐसे कई लोग थे, जो तीन पैग से अधिक शराब का सेवन कर रहे थे. ऐसे में उन लोगों में लिवर के कैंसर की बीमारी भी देखने को मिल रही थी. कई बार लिवर में कैंसर अधिक फैल जाने से लोगों की मौत भी हो जाती है. वहीं, दूसरी ओर आइजीआइएमएस में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
गैस्ट्रो विभाग के एचओडी डॉ मनीष मंडल ने बताया कि बिहार में ऐसे कई लोग हैं जिनको लिवर ट्रांसप्लांट की आवश्यकता पड़ गयी है. इसका सबसे बड़ा कारण शराब व लिवर के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी है. उन्होंने कहा कि शराब के अलावा लोगाें को सिगरेट की आदत भी छोड़नी होगी. साथ ही खानपान पर अधिक ध्यान देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें