Advertisement
सलाह देनी है तो जदयू में शामिल हो जाएं मोदी : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह न दें, उनकी सलाह की जरूरत नहीं है. अगर सलाह ही देना चाहते हैं, तो वो भाजपा से त्यागपत्र देकर जदयू में शामिल हो जाएं और सलाह दें. सुशील मोदी एक सवाल […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह न दें, उनकी सलाह की जरूरत नहीं है. अगर सलाह ही देना चाहते हैं, तो वो भाजपा से त्यागपत्र देकर जदयू में शामिल हो जाएं और सलाह दें. सुशील मोदी एक सवाल का जबाब दें कि जब नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश कर रहे थे, तब क्या उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री पद को छोड़ा था.
जब भाजपा ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बना दिया था, तब क्या नरेंद्र मोदी ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था क्या? यहां तक कि गुजरात के सीएम रहते नरेंद्र मोदी महीनों-महीनों गुजरात नहीं जाते थे, फिर भी उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया था. ऐसे में सुशील मोदी किस मुंह से नीतीश कुमार से सीएम पद छोड़ने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी नीतीश कुमार को नसीहत दे रहे हैं, लेकिन अपने आप पर कभी कोई नसीहत लागू नहीं करते हैं. सुशील मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार भाजपा की कमान अपने हाथ में ली थी, लेकिन भाजपा बिहार में बुरी तरहहार गयी. सुशील मोदी के तमाम दावे और समीकरण फेल हो गये, लेकिन उन्होंने हार की जिम्मेवारी अपने ऊपर नहीं ली.
अपने आप को भाजपा के तरफ से स्वयंभू मुख्यमंत्री के उम्मीदवार बने सुशील मोदी ने तो बिहार के अधिकारियों को हड़काना भी शुरू कर दिया था. वो तो यहां तक कहने लगे थे कि अगर भाजपा सरकार में आयी तो सबक सिखा देंगे, लेकिन अब सुशील मोदी उसकी जिम्मेवारी नहीं ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement