पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों के साथ गंठबंधन पर पार्टी संसदीय बोर्ड फैसला करेगा. लोजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के प्रथम सप्ताह में होगी. उन्होंने कहा कि राजद व लोजपा गंठबंधन कायम है.
दोनों दलों के शीर्ष नेताओं के बीच किसी प्रकार का विवाद नहीं है. न ही संबंध में किसी प्रकार की चर्चा की गयी है. जहां तक कांग्रेस अथवा किसी दल के साथ गंठबंधन का प्रश्न है.
इस पर पार्टी संसदीय दल की बैठक में विचार होगा. चिराग पासवान कृष्ण मेमोरियल हॉल में छात्र लोजपा की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय सम्मेलन के दौरान मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे. सम्मेलन को छात्र लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव सरदार, छात्र नेता डॉ अमित कुमार, पार्टी के प्रदेश महासचिव राघवेंद्र कुशवाहा, दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु, शहनवाज कैफी,प्रियंका, सत्येंद्र प्रसाद सिंह,अनुपम पासवान,मुन्ना सिंह यादव सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रोहित कुमार सिंह, ललन चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव उपेंद्र यादव आदि थे.