पटना: परिवहन विभाग के नवनियुक्त अवर प्रवर्तन पदाधिकारी निष्ठा और समर्पण भाव से काम करें. परिवहन विभाग को उनसे काफी अपेक्षाएं हैं. उक्त बातें बुधवार को परिवहन और सूचना एवं जन संपर्क मंत्री वृशिण पटेल ने संवाद कक्ष में नवनियुक्त अवर प्रवर्तन पदाधिकारियों की बैठक में कही.
उन्होंने सभी नव नियुक्त अवर प्रवर्तन पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी. कहा कि वे सरकार के अच्छे कार्यों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करेंगे.
बैठक में विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने विभाग के क्रियाकलापों की रूप-रेखा से सभी अवर प्रवर्तन पदाधिकारियों को अवगत कराया. सभी नव नियुक्त अवर प्रवर्तन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. उनका प्रशिक्षण सैद्धांतिक और व्यावहारिक स्तरों पर दिया जायेगा. बैठक में विभाग के अपर सचिव अजय कुमार सिंह, वैशाली और जहानाबाद के डीटीओ क्रमश: आशुतोष कुमार वर्मा और निरंजन कुमार वर्णवाल आदि उपस्थित थे.