Advertisement
दाल की कीमत बढ़ना पॉलिसी का फॉल्ट : मुख्यमंत्री
पटना : दाल की कीमत एक बार फिर बढ़ने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे पॉलिसी का फॉल्ट माना है. उन्होंने कहा कि हर साल ऐसा होता है. समय के पहले अगर दाल खरीदारी होती या फिर व्यवस्था कर ली जाती तो एेसे परेशानी नहीं आती. पाटीदारों की बात सरकार को मानना होगा : नीतीश […]
पटना : दाल की कीमत एक बार फिर बढ़ने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे पॉलिसी का फॉल्ट माना है. उन्होंने कहा कि हर साल ऐसा होता है. समय के पहले अगर दाल खरीदारी होती या फिर व्यवस्था कर ली जाती तो एेसे परेशानी नहीं आती.
पाटीदारों की बात सरकार को मानना होगा : नीतीश कुमार ने गुजरात में पाटीदारों के आंदोलन पर कहा कि गुजरात में पाटीदारों का जो संघर्ष चल रहा है, उसे सरकार को मानना होगा.
जिनका वोट लेकर भाजपा सत्ता में आती रही है, वे उनसे नाराज हैं. भाजपा को इस भंग हुई स्थिति पर सोचना होगा और पाटीदारों की मांगों को मानना होगा.
जारी रहेगा जनता दरबार : सीएम ने कहा कि जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम जारी रहेगा. यह कहां बंद होने जा रहा है. 10 साल के अनुभव के आधार पर एक्ट बना दिया गया है और उसे पांच जून से लागू कर दिया जायेगा.
अब तक जहां लोग सिर्फ शिकायत करते थे, उन्हें अधिकार दिया जा रहा है. उनके शिकायतों का एक समय सीमा के अंदर निराकरण किया जायेगा. जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक शिकायतें सुनी जायेंगी और दोनों पक्षों को बैठ कर उसका निराकरण कराया जायेगा. इसकी शुरुआत औपचारिक तौर पर पांच जून से कर दी जायेगी.
फिर नहीं पहुंचे तेजस्वी व तेज प्रताप : जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में लगातार दूसरे सोमवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव नहीं पहुंचे. इस पर जब मुख्यमंत्री ने पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं हूं न जनता के दरबार में. जो मंत्री आते हैं, वे मेरी सहायता के लिए आते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement