35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार दियारे में बिजली उपलब्ध कराये : लालू

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने राज्य सरकार से पटना और छपरा जिले के गंगा नदी के दियारा के गांवों में बिजली मुहैया कराने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि इन इलाकों के अधिकतर गांवों में बिजली नहीं है. जिस कारण इन गांवों में विकास कि धारा को तेजी से बहाये जाने में […]

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने राज्य सरकार से पटना और छपरा जिले के गंगा नदी के दियारा के गांवों में बिजली मुहैया कराने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि इन इलाकों के अधिकतर गांवों में बिजली नहीं है. जिस कारण इन गांवों में विकास कि धारा को तेजी से बहाये जाने में कठिनाई हो रही है. राजद अध्यक्ष ने कहा कि दियारा की जमीन काफी उपजाऊ है. यहां के किसानों को पटवन के लिए बिजली की सुविधा मिल जाये, तो फसलों का उत्पादन कई गुणा बढ़ जायेगा. उन्होंने कहा कि इससे किसान-मजदूरों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो जायेगी और विकास की धारा दूर क्षेत्र तक पहुंचेगी.
प्रसाद ने कहा कि मैंने दियारा के किसान-मजदूरों की समस्याओं को सुना है और दियारा क्षेत्र का भ्रमण कर राज्य सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया है. कहा कि उन्होंने ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से भी बात की है. उनसे अनुरोध किया है कि दियारा के गांव के विकास के लिए प्राथमिकता के आधार पर विद्युतीकरण कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें