Advertisement
मई से समय पर मिलेगा अनाज
जन वितरण प्रणाली से चार से मिलने वाले अनाज को लेकर लगातार पांच महीने से चल रहे बैकलॉग को ध्यान में रखते हुए इसमें सुधार की पहल शुरू की गयी है. इसके तहत एसएफसी मुख्यालय से गोदाम तक मॉनीटरिंग भी होगी पटना : अब मई महीने से लाभुकों को हर महीने जन वितरण प्रणाली से […]
जन वितरण प्रणाली से चार से मिलने वाले अनाज को लेकर लगातार पांच महीने से चल रहे बैकलॉग को ध्यान में रखते हुए इसमें सुधार की पहल शुरू की गयी है. इसके तहत एसएफसी मुख्यालय से गोदाम तक मॉनीटरिंग भी होगी
पटना : अब मई महीने से लाभुकों को हर महीने जन वितरण प्रणाली से अनाज मिलेगा. जिला प्रशासन ने चार से पांच महीने तक लगातार हो रहे बैकलॉग के बाद अब ऐसी व्यवस्था की है, जिससे न केवल बैकलॉग खत्म होगा बल्कि समय से अनाज भी मिलने लगेगा. इसके तहत एक विशेष टास्क फाेर्स बनाया गया है, जिससे एसएफसी मुख्यालय से लेकर गोदाम तक मॉनीटरिंग की जा रही है. इसके साथ ही गोदाम से डीलरों तक डोर स्टेप डिलिवरी करने में गोदाम में जीपीएस की गाड़ियों से डिलिवरी करायी जायेगी, ताकि भ्रष्टाचार की संभावना नहीं रहे. आपूर्ति और अनुभाजन के अधिकारियों की एक टीम इसके लिए लगातार काम करेगी और हर महीने अपनी रिपोर्ट डीएम को देगी.
115 जीपीएस युक्त गाड़ियों को लगाया गया: प्रशासन ने जीपीएस यानी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम से युक्त 115 गाड़ियां दोनों स्तरों पर लगायी है. फूड कॉरपोरेशन के गाेदाम से लेकर एसएफसी गोदाम तक 65 बड़ी गाड़ियों को लगाया गया है.
वहीं, एसएफसी के गोदाम से डीलरों के गोदाम तक अनाज ले जाने के लिए 50 गाड़ियां लगायी गयी हैं, जिसमें ज्यादातर छोटे वाहन शामिल हैं. अनुभाजन शाखा हर गोदाम पर मार्केटिंग अफसर को भेज रहा है, जो लगातार परेशानियों को लेकर रिपोर्ट कर रहे हैं. विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी को एफएफसी और डीएम से लगातार टच में रहने के लिए कहा गया है.
किस गोदाम से है कितना बैकलॉग?
आर ब्लॉक – जनवरी से
मुसल्लहपुर – दिसंबर से
राजवंशीनगर – दिसंबर से
कटरा, पटना सिटी – दिसंबर से
जिम्मेवार बोले
मई से केवल बैकलॉग खत्म होने के साथ ही नियमित अनाज वितरण सुनिश्चित कराया जायेगा. शहर में सभी मार्केटिंग अफसर के साथ वरीय पदाधिकारी इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं. जीपीएस गाड़ियों को भी काम पर लगा दिया गया है.
-पंकज कुमार, विशिष्ट अनुभाजन
पदाधिकारी, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement