Advertisement
पंडारक में आखिरी दिन 231 ने भरे परचे
पंडारक : प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन शनिवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 231 प्रत्याशियों ने परचे निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किये. नामांकन प्रक्रिया के आिखरी दिन भी प्रखंड में महिलाओं का दबदबा कायम रहा . मुखिया पद के लिए कुल 25 नामांकनपत्र दाखिल किये गये, जिनमें 14 […]
पंडारक : प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन शनिवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 231 प्रत्याशियों ने परचे निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किये. नामांकन प्रक्रिया के आिखरी दिन भी प्रखंड में महिलाओं का दबदबा कायम रहा . मुखिया पद के लिए कुल 25 नामांकनपत्र दाखिल किये गये, जिनमें 14 महिलाएं तथा 11 पुरुष हैं . सरपंच पद के लिए कुल 10 नामांकन दाखिल किये गये, जिनमें सात पुरुष व तीन महिला प्रत्याशी शामिल हैं. पंचायत समिति पद के लिए कुल 13 नामांकनपत्र दाखिल किये गये, जिनमें आठ महिलाएं तथा पांच पुरुष प्रत्याशी हैं. वहीं, वार्ड सदस्य के लिए 94 तथा पंच पद के लिए 89 नामांकनपत्र दाखिल किये गये.
मुखिया पद के उम्मीदवारों की सूची
चकजलाल – रामानंद तांती.
दरवे भदौर – शीला देवी,अजीत कुमार , धर्मवीर प्रसाद,सीताराम प्रसाद व मनोज प्रसाद सिंह.
डभावां – शोभा शर्मा. बिहारी विगहा – बबलू राम. गोवाशा शेखपुरा – रूबी कुमारी. कोंदी – सुनील साव .
ढीवर –राम नरेश प्रसाद शर्मा व रेणु देवी.
परसावां – संजय कुमार मालवीय , विनय कुमार व शंभु सिंह.
लेमुआवाद– दौलती देवी.
खुशहाल चक – सुनीता देवी.
रैली – प्रीति कुमारी, शोभा देवी , रिंकू देवी, रीना कुमारी, लक्ष्मी देवी,शोभा देवी,वरती देवी व रीता देवी.
सरपंच पद के उम्मीदवारों की सूची , कोंदी – अजीत कुमार शर्मा व रंजीत चौहान.
पूर्वी पंडारक – नीतीश कुमार.
लेमुआवाद – पार्वती देवी.
ढीवर – संजय कुमार.
परसावां – अरविंद कुमार.
बिहारी विगहा – मणिकांत साव.
अजगरा बकामा – रानी देवी व मालती देवी.
चकजलाल पंचायत – सुदिन तांती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement