Advertisement
एलटीसी घोटाला : जदयू ने सांसद अनिल सहनी को भेजा नोटिस
पटना : जदयू के राज्यसभा सदस्य अनिल सहनी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एलटीसी घोटाले में उनके खिलाफ सीबीआइ द्वारा आरोपपत्र दायर किये जाने के बाद पार्टी ने उन्हें शनिवार को नोटिस जारी कर दिया. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में स्थिति स्पष्ट करने को कहा […]
पटना : जदयू के राज्यसभा सदस्य अनिल सहनी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एलटीसी घोटाले में उनके खिलाफ सीबीआइ द्वारा आरोपपत्र दायर किये जाने के बाद पार्टी ने उन्हें शनिवार को नोटिस जारी कर दिया. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.
ऐसा नहीं करने पर उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. नोटिस में एलटीसी प्रकरण का हवाला देते हुए कहा गया है कि सीबीआइ ने आपके खिलाफ आरोपपत्र दायर कर दिया है. ऐसे में राज्यसभा के सभापति द्वारा मुकदमा चलाने की अनुमति दिये जाने के बाद यह एक गंभीर मामला बन गया है. पार्टी ने इसे गंभीर मसला मानते हुए कहा कि इस प्रकार की आर्थिक अनियमितताओं में संलिप्तता पार्टी की घोषित नीतियों के खिलाफ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement