27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शताब्दी गुरुपर्व के लिए मांगी दस एकड़ जमीन

बाललीला गुरुद्वारे में भी शताब्दी गुरुपर्व की तैयािरयां जोरों पर पटना सिटी : शताब्दी गुरुपर्व पर दस एकड़ जमीन हमने सरकार से मांगी है ताकि टेंट सिटी व लंगर हाॅल बना कर संगत के ठहरने व खाने की व्यवस्था कर सकें. यह कहना है बाललीला गुरुद्वारे के बाबा गुरुबिंदर सिंह का. बाबा ने बताया कि […]

बाललीला गुरुद्वारे में भी शताब्दी गुरुपर्व की तैयािरयां जोरों पर
पटना सिटी : शताब्दी गुरुपर्व पर दस एकड़ जमीन हमने सरकार से मांगी है ताकि टेंट सिटी व लंगर हाॅल बना कर संगत के ठहरने व खाने की व्यवस्था कर सकें. यह कहना है बाललीला गुरुद्वारे के बाबा गुरुबिंदर सिंह का.
बाबा ने बताया कि बाललीला गुरुद्वारे में छह जनवरी, 2017 को श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज का जन्मोत्सव मनाया जायेगा़ शताब्दी जन्मोत्सव समारोह में काफी संख्या में देश-विदेश से सिख संगत बाललीला गुरुद्वारे में आयेगी. ऐसे में उनके लिए ठहरने के लिए दस एकड़ जमीन प्रशासन मुहैया कराये. इसके लिए बैठकों में भी आवाज उठा रहे हैं. प्रशासन की ओर से शताब्दी गुरुपर्व के लिए अब तक जो बैठक हुई, उसमें यह मांग रखी है. जमीन मिलने की स्थिति में टेंट सिटी का निर्माण कराया जायेगा. बाबा की मानें, तो प्रशासन की ओर से अब तक इस संबंध में सार्थक जवाब नहीं मिला है़ हालांकि, गुरुद्वारे के अंदर एक सौ कमरों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. यह कार्य शीघ्र पूरा हो जायेगा.
तख्त साहिब में भी हो रही तैयारी
शताब्दी गुरुपर्व को लेकर तख्त साहिब में भी तैयारी हो रही है. कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह व महासचिव सरजिंदर सिंह ने बताया कि संतों के सहयोग से शताब्दी गुरुपर्व पर बेहतर आयोजन होगा. इसके लिए राय -शुमारी के साथ तैयारियां चल रही हैं. दूसरी ओर , शताब्दी गुरुपर्व को लेकर गलियों व सड़कों की सूरत बदलने का कार्य भी चल रहा है. इसके तहत कंगन घाट गुरुद्वारा जाने के मार्ग का चौड़ीकरण, बाल लीला गुरुद्वारा मार्ग व कचौड़ी गली मार्ग के साथ किला रोड मार्ग समेत अन्य जगहों पर निर्माण कार्य हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें