पटना सिटी : सती सावित्री-सत्यवान की स्मृति में रानीपुर के वभनगामा गांव में चल रहे पंजरभोंकवा मेले के दूसरे दिन शुक्रवार को संगीत की महफिल सजी. वहीं ,गंज पर सती सावित्री- सत्यवान की मूर्ति स्थापित कर वैदिक रीति- रिवाज से पूजा- अर्चना हुई. इसके बाद रात्रि में संगीत की महफिल सजी.
आयोजन को लेकर पूर्व पार्षद अवधेश कुमार सिन्हा,संतोष मिश्र, जन्मेय यादव, प्रेम चौधरी व गोपाल गुप्ता ने बताया कि सरकार की उपेक्षा के कारण ऐतिहासिक मेला अस्तित्व खो रहा है. सरकार ने मंदिर तक सड़क निर्माण कराने की योजना बनायी.
मिट्टी भराई होने के बाद फंड के अभाव में सड़क नहीं बन पायी. इधर, मेले में मध्य रात को ही यमुनापुर व धवलपुरा से अलग-अलग खप्पड़ लेकर लोग रानीपुर के वभनगामा स्थित सावित्री – सत्यवान के अति प्राचीन मंदिर पहुंचेे. जहां खप्पर लेकर पहुंचे ओझा व तांत्रिकों ने तंत्र-मंत्र की साधना के साथ नृत्य किया. शनिवार की सुबह पंजरभोंकवा नृत्य होगा.