पटना : राजधानीमें पटना जंकशन के निकट महावीर मंदिर के बाहर शुक्रवार की सुबह मंदिर का पट खुलने के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. हनुमान जी के दर्शन के लिए जैसे ही भक्तों के लिए ऊतरी द्वार को खोला गया. उसी वक्त वीआइपी लोगों के लिए भी पूर्वी द्वार को खोल दिया गया. इस कारण अचानक से परिसर में भगदड़ का माहौलबनगया.जिसमें 10 से अधिक लोगचोटिल हो गये.

हमारेप्रतिनिधिकेअनुसार मिली जानकारी के मुताबिक तीन लोगों को एंबुलेंस से पीएमसीएच भी भेजा गया और बाकी भक्तों का इलाज मंदिर की ओर से किये गये स्वास्थ्य शिविर में किया गया. यह घटना जब हुई, तो सुरक्षा कर्मियों ने इसे जल्दी से संभाल लिया.

मंदिर प्रशासन की आेर से इस गेट को सुबह सात बजे से खोलना था और यहां से बस दर्शन करने वालों को भेजना था, लेकिन वीआइपी भक्तों के कारण गेट को समय से पहले खोला गया और यह हंगामा हुआ.