Advertisement
अगलगी में सात झोंपड़ियां राख
पटना : पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर-2 में रेलवे लाइन के किनारे मौजूद एक झोंपड़ी से निकली चिनगारी ने कुछ ही पल में भयावह रूप धारण कर लिया. गुरुवार की सुबह करीब 7.50 बजे अर्जुन राम के घर से आग की शुरुआत हुई और देखते-देखते आसपास की झोंपड़ियां जल कर राख हो गयीं. […]
पटना : पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर-2 में रेलवे लाइन के किनारे मौजूद एक झोंपड़ी से निकली चिनगारी ने कुछ ही पल में भयावह रूप धारण कर लिया. गुरुवार की सुबह करीब 7.50 बजे अर्जुन राम के घर से आग की शुरुआत हुई और देखते-देखते आसपास की झोंपड़ियां जल कर राख हो गयीं. इस दौरान झोंपड़ी में बंधी पांच बकरियों के जलने से मौत हो गयी.
वहीं अन्य सामान भी राख हो गये. इससे वहां रहनेवाले मजदूरों की मुसीबत बढ़ गयी. रेलवे लाइन की दोनों तरफ झोंपड़पट्टी है. इसमें मजदूर वर्ग के लोग परिवार के साथ गुजर-बसर करते हैं. गुरुवार की सुबह अर्जुन राम के घर में खाना बन रहा था. तभी हवा के कारण चूल्हे से निकली चिनगारी से झोंपड़ी में आग पकड़ ली. इससे अनिल कुमार, संजय कुमार समेत सात लोगाें की झोंपड़ियां राख हो गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement