Advertisement
चलती ट्रेन में चढ़ रहा था, गिरा, बाल-बाल बचा
पटना : जाको रखे साइयां मार सके न कोय. यह कहावत गुरुवार को मोकामा निवासी 20 वर्षीय संजय कुमार पर सच साबित हुई. जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर उसके ऊपर से पूरी पूरी ट्रेन गुजर गयी, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आयी. यह अनोखी घटना गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई. दरअसल पटना-एर्णाकुलम […]
पटना : जाको रखे साइयां मार सके न कोय. यह कहावत गुरुवार को मोकामा निवासी 20 वर्षीय संजय कुमार पर सच साबित हुई. जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर उसके ऊपर से पूरी पूरी ट्रेन गुजर गयी, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आयी. यह अनोखी घटना गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई. दरअसल पटना-एर्णाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस को यार्ड से एक नंबर प्लेटफाॅर्म पर लाया जा रहा था.
प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ही संजय उस पर चढ़ने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे चला गया. सौभाग्य से वह पटरियों पर गिरने की बजाय प्लेटफॉर्म व पटरी के बीच अटक गया. करीब तीन मिनट बाद जब ट्रेन रूकी, तो वह वहीं दीवार से सटा लेटा हुआ था. आरपीएफ के जवानों ने उसे उसे सुरक्षित निकाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement