Advertisement
बिहार कला संघ ने सीएम को लिखा पत्र
पटना : बिहार कला संघ ने भारत सरकार की संस्था ललित कला अकादमी के कैंप कार्यालय पटना व सांस्कृतिक संबंध परिषद के क्रियाकलापों पर नाराजगी जतायी है. इसको लेकर संघ ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं संबंधित विभाग को पत्र लिखा है. संघ के सचिव बिरेंद्र कुमार सिंह ने नाराजगी […]
पटना : बिहार कला संघ ने भारत सरकार की संस्था ललित कला अकादमी के कैंप कार्यालय पटना व सांस्कृतिक संबंध परिषद के क्रियाकलापों पर नाराजगी जतायी है. इसको लेकर संघ ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं संबंधित विभाग को पत्र लिखा है. संघ के सचिव बिरेंद्र कुमार सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ललित कला अकादमी का कैंप कार्यालय एवं आइसीसीआर की उदासीनता ने कलाकारों के उत्साह पर पानी फेर दिया है.
इन संस्थानों को कला एवं कलाकारों के विकास व संरक्षण के लिए काम नहीं करना था, तो इसे खोला ही क्यों गया? बिहार के कलाकारों से इन संस्थानों ने जिस तरह भेदभाव एवं अनदेखी करने का काम किया है, वह अनुचित है. हमने मुख्यमंत्री, संस्कृति मंत्रालय व विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है. अगर स्थिति नहीं सुधरी, तो प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भी पत्र लिखा जायेगा.
संघ के अध्यक्ष श्याम शर्मा ने कहा कि इन दोनों संस्थानों के खुलने पर बिहार के कलाकारों में खुशी की लहर दौड़ी गयी थी. कलाकारों को लगा था कि अब राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कला के प्रदर्शन का मौका मिलेगा. लेकिन, दोनों संस्था ढाक के तीन पात साबित हो रहे हैं. राज्य के प्रतिनिधियों से हम आग्रह करते हैं कि वे अपने स्तर से पहल करें. ताकि बिहार के कलाकारों को इन संस्थाओं के खुलने का लाभ मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement