21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव : 1531 दंडाधिकारी रहेंगे तैनात

पंचायत स्तर पर लगाया जायेगा गश्ती दल पटना : पंचायत चुनाव जैसे -जैसे नजदीक आता जा रहा है, उसको लेकर तैयारियां अब अंतिम पड़ाव में पहुंचने लगी हैं. जिला मुख्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर बनाये गये विधि -व्यवस्था कोषांग ने पटना जिले में पंचायत स्तर पर गश्ती दल बनाने की अनुशंसा की है. कोषांग […]

पंचायत स्तर पर लगाया जायेगा गश्ती दल
पटना : पंचायत चुनाव जैसे -जैसे नजदीक आता जा रहा है, उसको लेकर तैयारियां अब अंतिम पड़ाव में पहुंचने लगी हैं. जिला मुख्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर बनाये गये विधि -व्यवस्था कोषांग ने पटना जिले में पंचायत स्तर पर गश्ती दल बनाने की अनुशंसा की है. कोषांग के अनुसार जिले में पंचायत चुनाव संवेदनशील हो सकता है.
इस कारण सभी तैयारियां फुलप्रूफ होनी चाहिए. पंचायत स्तर पर ही चुनाव प्रक्रिया की मुख्यालय से निगरानी करना बेहद आवश्यक है. इस कारण हरेक पंचायत के लिए गश्ती दल बनाने का फैसला किया गया है. पटना के 23 प्रखंडों में कुल 322 पंचायत हैं, गश्ती दल हरेक पंचायत की मॉनिटरिंग करेगा.
सभी प्रखंडों में बनेंगे वज्रगृह : पंचायत चुनाव के लिए सभी प्रखंड मुख्यालयों में वज्रगृह की स्थापना की जायेगी. पटना जिले में इन गश्ती दलों के लिए कुल 1531 मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की जायेगी. इसी दल को संग्रह पदाधिकारी की भी जिम्मेवारी दी गयी है. हरेक प्रखंड के वज्रगृह में मतपेटियों को जमा कर के सील करने की जिम्मेवारी भी इसी दल के पास रहेगी. इसके साथ ही एक पंचायत पर एक सेक्टर और चार-पांच सेक्टरों को मिला कर एक जोन बनाया जायेगा.
हरेक सेक्टर और जोन स्तर पर भी मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की जायेगी. सेक्टर के लिए 322 और जोन के लिए 75 मजिस्ट्रेट को लगाया जायेगा.
पटना : पंचायत चुनाव में अनोखा प्रयोग हो रहे मधुबनी जिले के जलसैन गांव में 24 अप्रैल को ग्राम सभा संवाद का आयोजन किया गया है. अंधरा ठाढी प्रखंड के जलसैन गांव में स्थानीय परती गाछी मे ंदोपहर दो बजे से ग्राम सभा का आयोजन किया है.
गांव के निवासी और एएन सिन्हा सामाजिक शोध अध्ययन संस्थान के पूर्व निदेशक डीएम दिवाकर ने बताया कि ग्राम सभा के आयोजन की जानकारी मधुबनी के जिलाधिकारी और अंधराठाढी प्रखंड के बीडीओ को भी दे दी गयी है. ग्राम सभा संवाद के उत्प्रेरक डीएम दिवाकर ने बताया कि इस दिन गांव वासियों को परती गाछी स्थित संवाद स्थल पर एकत्र होने को कहा गया है. जलसेन पंचायत में मुखिया के पद के लिए सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. यहां 28 अप्रैल को चुनाव कराया जाना है.
उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवारों को अपना विजन डाक्युमेंट लेकर सभा स्थल पर आने को कहा गया है. सभी उम्मीदवार अपनी बातों को गांववासियों के समक्ष रखेंगे. इस अनोखे प्रयोग के बारे में पूछे जाने पर डीएम दिवाकर ने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि ग्राम सभा को जागरूक एवं सशक्त बनाकर सहभागी लोकतंत्र के विकास में अपना योगदान देकर देश केविकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चत करें. उन्होंने कहा कि इस दिशा में ग्राम पंचायत जलसैन की जनता अग्रसर है. आने वाले दिनों में जलसैन दूसरे पंचायतों के लिए रोल माॅडल बनेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें