21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी उम्र के कातिल बड़ी चुनौती

दवा व्यवसायी हत्याकांड. बैग में असलहा लेकर आये थे हमलावर पटना : दवा व्यवसायी अनिल अग्रवाल की हत्या के मामले में पुलिस अनुसंधान का सीन लगातार बदल रहा है. पुलिस जिस लकीर पर आगे बढ़ रही है वह पिट जा रही है. सबसे बड़ी मुश्किल कातिलों की पहचान को लेकर है. वीडियो क्लिप के आधार […]

दवा व्यवसायी हत्याकांड. बैग में असलहा लेकर आये थे हमलावर
पटना : दवा व्यवसायी अनिल अग्रवाल की हत्या के मामले में पुलिस अनुसंधान का सीन लगातार बदल रहा है. पुलिस जिस लकीर पर आगे बढ़ रही है वह पिट जा रही है. सबसे बड़ी मुश्किल कातिलों की पहचान को लेकर है. वीडियो क्लिप के आधार पर 48 घंटे तक जांच करने के बाद पुलिस ने वीडियो को मीडिया में जारी किया है. संदिग्धों से मिलते-जुलते चेहरेवाले अब तक 25 लोग हिरासत में लिये गये हैं. लेकिन, पहचान नहीं हो सकी है. छापेमारी जारी है.
कुछ शूटर भी उठाये गये हैं. वहीं, हिरासत में लिये गये अपार्टमेंट के गार्ड नाग्रेंद शरण व उसके बेटे पंकज को छोड़ दिया गया है. पुलिस नहीं समझ पा रही है कि ऐसी कौन सी वजह थी, जिसका सुराग न तो परिवारवालों से मिल पा रहा है और न ही बाहरी लोगों से. बुधवार को इस सिलसिले में पुलिस ने दो घंटे तक मृतक के परिजनों से बातचीत की. उनका बिजनेस, रहन-सहन, लेन-देन समेत अन्य पहलुओं पर बात की गयी.
हत्या के बाद कातिलों ने पलट कर देखा
वीडियो फुटेज के अनुसार मारनेवालों में तीन नयी उम्र के लड़के हैं. इसमें एक लड़का आसमानी शर्ट पहने हुए है, जिसके हाथ में बैग है. संभवत: वह बैग में पिस्टल रखा था. गोली चलने के बाद कुत्ता सड़क की तरफ भागा, जिसे अनिल ने कुछ क्षण पहले बिस्कुट खिलाया था.
इसके बाद तीनों कातिल सड़क पर आते हैं और पलट कर देखते हैं कि अनिल की मौत हो गयी या नहीं. इसके बाद भाग जाते हैं. इसके अलावा एक अन्य सड़क पर भागते हुए दिखता है. जबकि रास्ते से गुुजर रही महिला, गोली चलते देखती है. वह वापस जाने लगती है. लेकिन, हमलावारों के भागने के बाद दोबारा घटना स्थल की तरफ देखती है.
कुछ सुराग लगे हाथ जल्द होगा खुलासा
वीडियो फुटेज से मिलते-जुलते चेहरेवाले दो दर्जन से अधिक लड़के पकड़े गये हैं. कई शूटर भी पकड़े गये है. कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जिस पर जांच चल रही है. मृतक के माेबाइल को भी खंगाला गया है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा.
चंदन कुशवाहा, सिटी एसपी, मध्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें