Advertisement
491 रेलकर्मी हुए पुरस्कृत
खगौल : दानापुर मंडल कार्यालय स्थित एनसी घोष सामुदायिक भवन के परिसर में बुधवार को 61 रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर दानापुर रेल मंडल ने यात्री सुविधा, सुरक्षा, संरक्षा, परिचालन व समय अनुपालन के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों और योगदान के लिए अपने 483 कर्मचारियों व आठ अधिकारियों व 16 […]
खगौल : दानापुर मंडल कार्यालय स्थित एनसी घोष सामुदायिक भवन के परिसर में बुधवार को 61 रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर दानापुर रेल मंडल ने यात्री सुविधा, सुरक्षा, संरक्षा, परिचालन व समय अनुपालन के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों और योगदान के लिए अपने 483 कर्मचारियों व आठ अधिकारियों व 16 समूहों को पुरस्कृत किया.
इनमें सहायक वाणिज्य प्रबधक सुबोध कुमार,दानापुर स्टेशन प्रबंधक एचके सिंह , राजेंद्रनगर स्टेशन प्रबंधक मिथिलेश सिंह , सहायक लेखापाल अनिल कुमार , रितेश कुमार घोष आदि शामिल हैं. मंडल रेल प्रबंधक रमेश कुमार झा ने सभी अधिकारियों व रेलकर्मी को प्रशस्तिपत्र प्रदान किया. रेलवे बोर्ड स्तर पर पुरस्कृत होनेवाले वरीय डीएफएम अभिजीत कुमार सिन्हा व महाप्रबंधक स्तर के पुरस्कृत होने वाले चार अधिकारियों व 54 को भी सम्मानित किया गया. मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि सभी के सहयोग से अपेक्षित परिणाम हासिल हुए.
पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 5.99 प्रतिशत आय में बढ़ोतरी, दानापुर मंडल ने गाड़ियों के समयानुपालन में 6.62 प्रतिशत सुधार हुआ. उन्होंने सभी पुरस्कृत रेलकर्मियों को बधाई दी. महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष संगीता झा, एडीआरएम अतुल प्रियदर्शी, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक विनीत कुमार , वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी गरिमा श्रीवास्तव , सहायक कार्मिक अधिकारी शिवानी नारायण , पीआरओ रंजीत कुमार सिंह, आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement