21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल स्तर दो-तीन फुट हुआ नीचे

पटना : राज्य में जल संकट गंभीर रूप ले रहा है. राज्य के अधिकांश जिलों में जल स्तर दो से तीन फुट नीचे चला गया है. इस समस्या से निबटने के लिए राज्य सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने अधिकारियों से राज्य के सभी नलकूपों को दुरुस्त रखने, […]

पटना : राज्य में जल संकट गंभीर रूप ले रहा है. राज्य के अधिकांश जिलों में जल स्तर दो से तीन फुट नीचे चला गया है. इस समस्या से निबटने के लिए राज्य सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने अधिकारियों से राज्य के सभी नलकूपों को दुरुस्त रखने, पानी के टैंकर्स को तैयार रखने और पर्याप्त संख्या में प्याउ को तैयार रखने का निर्देश दिया है.
जल संकट से निबटने के लिए मंगलवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई. मुख्य सचिव ने कहा है कि अप्रैल की शुरुआत में ही धूप के तीखेपन और भीषण गरमी बुरे मौसम का संकेत दे रहा है. उन्होंने कहा कि जलस्रोतों की पहचान कर कम-से-कम हर प्रखंड में पांच-पांच चापकल लगाने का निर्देश दिया.
इसके लिए जीिवका या बेरोजगार युवकों के साथ करार करें. अगलगी से निबटने का भी उन्होंने निर्देश दिया. मौसम विभाग के हवाले से उन्होंने कहा कि जून तक भीषण गरमी और अगलगी का सामना करना पड़ेगा.
पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं को पानी के लिए 1640 जगहों पर कैंप लगाने की जानकारी दी. दक्षिण बिहार के जिलों में पानी की इंतजाम के लिए संबंधित जिलों के डीएम को निर्देश दिया गया. ऊर्जा विभाग को बिजली के ढीले तार को ठीक करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पशु एवं मत्स्य संसाधन, पीएचइडी, नगर विकास, ऊर्जा सहित अन्य विभागों के प्रधान सचिव शामिल हुए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जल संकट और अगली जैसी अन्य आपदाओं से निबटने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाये. इससे आम जनों को त्वरित राहत मिलेगा. कैबिनेट की बैठक के दौरान मुख्य सचिव को कहा कि अविलंब क्राइसिस मैनेजमैंट ग्रुप की बैठक करें.
पानी की पर्याप्त आपूर्ति का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अगलगी के मामले में वरीयतम पदाधिकारी घटना स्थल का निरीक्षण करें. प्रभावित क्षेत्रों में कैंप लगाकर पीड़ित परिवारों को मदद करें. पीड़ित परिवारों को एक सप्ताह तक भोजन सहित अन्य सुविधा दें. पीड़ित परिवारों को बरतन, कपड़ा आदि के लिए नियमानुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं.
अगलगी से किसानों को हुई है भारी क्षति: लालू
अगलगी से राज्य के किसानों को भारी क्षति हुई है. भीषण गरमी, तपिश और पछिया हवा के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में भीषण अगलगी की घटनाएं हो रही हैं. फसलों के जल जाने से पशु चारा की भी दिक्कत हो गयी है. अग्नि पीड़ितों के बीच राहत और बचाव के काम में तेजी लाया जाये.
महागंठबंधन की सरकार अगलगी की घटना पर नियंत्रण पाने के लिये सतर्क है. अगलगी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए पर्याप्त संख्या में संभावित क्षेत्रों में दमकल की व्यवस्था हो. उन्होंने लोगों से अपील की है कि खेत ,खलिहान एवं झोंपड़ियों में धूम्रपान न करें.
गेहूं की दौनी करने मे यह ध्यान रखे की थ्रेसर से चिंगारी ना निकले. चिंगरियों के कारण भी अगलगी की घटना होती है.
श्री प्रसाद ने आपदा प्रभंधन विभाग से अनुरोध किया है कि अगलगी जैसी प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए लोगों को आवश्यक प्रशिक्षण देने का इंतजाम किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें