35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम उदय से भारत उदय अभियान कल से

14 अप्रैल से अिभयान की शुरुआत प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश के मऊ से करेंगे, अिभयान का पूरा फोकस गांवों पर होगा पटना : केंद्र सरकार 14 अप्रैल से ग्राम उदय से भारत उदय अभियान शुरू करने जा रही है, जो पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल तक पूरे देश में चलेगा. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 […]

14 अप्रैल से अिभयान की शुरुआत प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश के मऊ से करेंगे, अिभयान का पूरा फोकस गांवों पर होगा
पटना : केंद्र सरकार 14 अप्रैल से ग्राम उदय से भारत उदय अभियान शुरू करने जा रही है, जो पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल तक पूरे देश में चलेगा. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल से आरंभ हो रहे इस अभियान का फोकस गांवों पर है. अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के मऊ से करेंगे. अभियान के समापन पर 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री जमशेदपुर से एक साथ देश की सभी ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे.
केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये पत्रकारों से बात करते हुए मंगलवार को यह जानकारी दी. केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री ने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करके गांवों में सामाजिक समरसता और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना है. देश के सभी 2.58 लाख पंचायतों में यह अभियान चलेगा. अभियान को तीन भागों में बांटा गया है. 14 से 16 अप्रैल तक सामाजिक समरसता कार्यक्रम चलेगा.
17 से 20 अप्रैल तक हर ग्राम पंचायत में किसान सभा का आयोजन किया जायेगा. 21 से 24 अप्रैल के बीच पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा. प्रधानमंत्री के संबोधन को दूरदर्शन और आकाशवाणी पर प्रसारित किया जायेगा. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जनजातीय महिला सरपंचों की बैठक 19 अप्रैल को विजयवाड़ा में होगी. इसमें 10 राज्यों की सरपंच भाग लेंगी.
चार दिन ग्राम किसान सभा में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रम व योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. खरीफ को मौसम से शुरू हो रहे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर फोकस होगा. इस दौरान मंंत्री, सांसद व विधायक सभी लोग गांवों में जायेंगे. राज्यों को पेयजल के लिए 823 करोड़ रुपये दिये गये हैं. मनरेगा में सौ की जगह डेढ़ सौ दिन काम मिलेगा. मनरेगा का बकाया पैसा भेजा जा रहा है.
राधामोहन सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें