पटना: बिहार राज्य आवास बोर्ड ने वैसे आवंटियों को नोटिस भेजा है, जिन्होंने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है. बोर्ड ने आम लोगों को फ्लैट व भूखंड तो आवंटित कर दिया, लेकिन आवंटियों ने एग्रीमेंट से पूर्व राशि का भुगतान नहीं किया.
इसको लेकर आवास बोर्ड ने डिवीजन स्तर पर बकायेदार आवंटियों को चिह्न्ति किया है और बकाया राशि की गणना कर नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया कि एकमुश्त बकाया राशि का भुगतान कर शीघ्र एग्रीमेंट करायें अन्यथा भूखंड या फ्लैट का आवंटन रद्द किया जायेगा.
सर्वाधिक बकायेदार पटना में : आवास बोर्ड के सबसे अधिक बकायेदार पटना डिवीजन में हैं. पटना डिवीजन एक में बकायेदार फ्लैट आवंटी 138 व भूखंड आवंटी 55, पटना डिवीजन में फ्लैट आवंटी 890 व भूखंड आवंटी 70, मुजफ्फरपुर डिवीजन में फ्लैट आवंटी 37 व भूखंड आवंटी 14, गया डिवीजन में फ्लैट आवंटी 107 व भूखंड आवंटी 115,भागलपुर डिवीजन में फ्लैट आवंटी 16 व भूखंड आवंटी 108 तथा दरभंगा डिवीजन में भूखंड आवंटी 49 हैं. आवंटियों की बकाया राशि की गणना कर आवास बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर डाल दिया है.
पशुपालन निदेशक का आवास भी अतिक्रमित
वेटेनरी कॉलेज के पास स्थित पशुपालन विभाग के निदेशक का सरकारी आवास भी अतिक्रमित है. आवास में कई घर बन गये हैं. दो साल पहले इन झोंपड़ियों में आग लग गयी थी. बाद में प्रशासन ने इन्हें फिर से बसा दिया. आवास में वर्ष 2000 तक निदेशक डॉ रामराज राम रहे. उनके जाने के बाद बहुत दिनों तक खाली रहा. बाद में अतिक्रमणकारियों के कब्जे में आ गया. एलआरएस के निदेशक डॉ धर्मेद्र सिंह ने कहा कि परिसर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है.